KL Rahul Catch: वाह राहुल वाह… केएल ने पहले भागकर लगाई चीते जैसी छलांग और फिर पकड़ लिया अविश्वसनीय कैच

LSG vs PBKS: भारतीय क्रिकेट टीम और लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल की गिनती अच्छे फील्डर्स में की जाती है, जिसको उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ साबित भी किया है।

KL Rahul Catch
नई दिल्ली: लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए दिलचस्प मुकाबले में भले ही लखनऊ 2 विकेट से हार गई हो। लेकिन उनके कप्तान केएल राहुल के लिए यह मैच यादगार रहा। लगातार खराब बल्लेबाजी करने के बाद आखिरकार केएल राहुल के बल्ले से एक शानदार पारी देखने को मिली। उन्होंने 56 गेंदों का सामना कर 132 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 74 रन बनाए जिसमें उनके बल्ले से 8 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का भी देखने को मिला। लेकिन इस पारी के अलावा केएल ने एक कमाल कैच भी पकड़ा जिसके चलते वह अब चर्चा में चल रहे हैं।
राहुल ने हवा में डाइव लगाकर पकड़ा गजब कैच
दरअसल, पंजाब किंग्स की पारी का 16वां ओवर लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से तेज गेंदबाज मार्क वुड डाल रहे थे। उनके ओवर की पांचवीं गेंद पर जितेश शर्मा स्ट्राइक पर थे। जितेश गेंद को एक्स्ट्रा कवर और मिड ऑफ के बीच से मारना चाहते थे। लेकिन वह गेंद कप टाइम नहीं कर पाए, जिसके चलते गेंद को वो हवा में मार बैठे। ऐसे में मिड ऑफ से थोड़ा आगे खड़े केएल राहुल ने गेंद को लपकने के लिए अपने बाएं ओर एक जबरदस्त डाइव लगा दी और हवा में उड़कर एक हैरतअंगेज कैच पकड़ लिया। राहुल के इस कैच की जमकर सरहाना हो रही है। उनके इस कैच की वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

IPL 2023: क्या राहुल की पारी ने LSG को हरा दिया, PBKS को मिली रोमांचक जीत

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

पंजाब किंग्स के इस मैच के लिए कप्तान बने सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में एलएसजी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवर में 159 रन बनाए। 160 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स 3 गेंद और 2 विकेट शेष रहते मुकाबला जीत गई। सिकंदर रजा के अर्धशतक ने पंजाब की इस जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।