India Vs Australia Practice Match: टी-20 वर्ल्ड कप के प्रैक्टिस मैच में केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों के लिए काल बन गए। उन्होंने 27 गेंदों में ताबड़तोड़ हाफ सेंचुरी जड़ी। इस दौरान स्टार्क, पैट कमिंस से लेकर मार्कस स्टॉइनिस तक की भरकम कुटाई की। वह एशिया कप से बिल्कुल उलट नजर आए।
ब्रिसबेन: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले प्रैक्टिस मैच में केएल राहुल ने उतरते ही आक्रामक शुरुआत की। उन्होंने मिशेल स्टार्क को पहले ही ओवर में जो चौका जड़ा तो उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। दूसरे ओवर में केन रिचर्डसन को चौका लगाया, जबकि अगले ही ओवर में पैट कमिंस को चौका-छक्का उड़ाते हुए अपने तेवर दिखा दिए।
पहले ही ओवर में दिखाए तेवर
इसके बाद केएल राहुल के तेवर शिकार मार्कस स्टॉयनिस भी बने, जिनके ओवर में भारतीय उपकप्तान ने 3 चौके और एक छक्का जड़ा। इस ओवर में कुल 20 रन बने। देखते ही देखते भारत 5वें ओवर में 50 रनों के पार पहुंचा तो अगले ही ओवर में केएल राहुल ने भी 27 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी की। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए थे।
9 बाउंड्री ठोककर आउट हुए केएल राहुल
बेहद खतरनाक होते केएल राहुल को ग्लेन मैक्सवेल ने 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट किया। राहुल 33 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के उड़ाते हुए 57 रन की पारी खेली। उनकी इस बेजोड़ पारी में कोई भी ऐसा मौका नहीं नजर नहीं आया जब वह संघर्ष करते दिखे हों। यह भारतीय टीम के लिए एक पॉजिटिव बात है।
इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने भारतीय टीम के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया, लेकिन केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 7.3 ओवरों में 78 रन ठोकते हुए उसके हौसले पस्त कर दिए।
भारत (11 बल्लेबाजी, 11 फील्डिंग): रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल , मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): आरोन फिंच (कप्तान), मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस, एश्टन एगर, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन