KL Rahul Vs Australia: भारत के लिए सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 55 रन बनाए। इस पारी के दौरान केएल राहुल ने बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
मोहाली: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। एशिया कप में विराट कोहली ने पारी की शुरुआत करते हुए शतक लगाया था। वहीं टूर्नामेंट में केएल राहुल (KL Rahul) फेल रहे थे। ऐसे में उन्हें लगातार प्लेइंग इलेवन से बाहर करने की मांग हो रही थी। इसके बाद भी राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुकाबले में रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए भेजा गया।
2000 रन किए पूरे
केएल राहुल के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2 हजार रन पूरे हो गए हैं। राहुल ने 2016 में भारत के लिए पहला टी20 मुकाबला खेला था। अपनी 58वीं पारी में उन्होंने दो हजार रन पूरे किए। वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम ने 52 और विराट कोहली ने 56 पारियों में दो हजार रन पूरे किए थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच को पीछे छोड़ा। उन्होंने 62 पारियों में ऐसा किया था। इसके बाद न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम और मार्टिन गुप्टिल का नंबर आता है।
ऐसा रहा है करियर
केएल राहुल ने अभी तक भारत के 62 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें उनके बल्ले से 58 पारियों में 39.67 की औसत और 141.32 की स्ट्राइक रेट से 2018 रन निकले हैं। इस दौरान राहुल ने 18 अर्धशतक और दो शतक लगाए हैं। उनकी सबसे बड़ी पारी 110 रनों की है।
3 छक्के और 4 चौके जड़े
केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में 55 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी में 4 चौके और तीन छक्के शामिल थे। एशिया कप के दौरान उनकी स्ट्राइक रेट पर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे थे। लेकिन इस मुकाबले में राहुल ने शुरुआत से ही तेजी से रन बनाए। टीम इंडिया को 35 रन के स्कोर तक दो बड़े झटके लग चुके थे। इसके बाद राहुल ने सूर्यकुमार यादव के साथ तीसरे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी बनाई।