KL Rahul press conference: मुझे तैयार रहने कहा गया है.. केएल राहुल के इस बयान के मायने समझिए, पंत की छुट्टी हो गई?

KL Rahul press conference: ऋषभ पंत के साथ-साथ केएल ​राहुल भी अपने करियर के सबसे घटिया दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे में क्या राहुल को बतौर विकेटकीपर खिलाना जरूरी है जबकि आपके पास यह काम करने के लिए स्पेशलिस्ट प्लेयर अपनी बारी के इंतजार में हैं।

नई दिल्ली: कुछ साल पहले की बात है, केएल राहुल सोशल मीडिया के सबसे लाडले भारतीय प्लेयर थे। बैटिंग ऑर्डर के किसी भी पोजिशन में खिलाओ, वह परफॉर्म कर रहे थे। ओपनिंग, नंबर 4, नंबर 5 यहां तक की पारी भी फिनिश कर रहे थे। धोनी के संन्यास के बाद ऋषभ पंत के लगातार खराब प्रदर्शन के चलते विकेटकीपिंग का जिम्मा भी राहुल ने संभाला। इस बीच टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बूते ऋषभ पंत वाइट बॉल फॉर्मेट टीम में भी जगह बनाने में कामयाब रहे और राहुल को परमानेंट ओपनर बना दिया गया। अब बांग्लादेश के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में मिली हार के बाद राहुल ने बड़ा बयान दिया है।

मुझे तैयार रहने कहा गया है

दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ 4 दिसंबर को खेले गए पहले वनडे से ठीक पहले ऋषभ पंत रहस्यमयी तरीके से बाहर हो गए। उनकी जगह केएल राहुल ने विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाला। मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए 73 रन की पारी खेली। ऋषभ पंत को मेडिकल टीम की सलाह पर एकदिवसीय श्रृंखला से आराम देने के बाद लोकेश राहुल से विकेटकीपिंग करने का फैसला किया गया। भारतीय उप-कप्तान लोकेश राहुल ने खुलासा किया कि भारतीय टीम प्रबंधन ने एकदिवसीय प्रारूप में उन्हें ‘विकेटकीपिंग और मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने के लिए तैयार‘ रहने के लिए कहा है।

पहले भी ये रोल निभा चुके हैं केएल
लोकेश राहुल ने 2021 में कुछ मैचों में विकेट के पीछे की जिम्मेदारी संभाली है। उन्होंने हालांकि मेहदी हसन मिराज का कैच टपका दिया, जिससे भारतीय टीम को एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा। लोकेश राहुल से जब पंत की गैरमौजूदगी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने थोड़ी निराशा वाले भाव में कहा, ‘हमने पिछले आठ-नौ महीनों में ज्यादा एकदिवसीय मैच नहीं खेले हैं, लेकिन अगर आप 2020-21 को देखें, तो मैंने विकेट कीपिंग की है और मैंने चौथे तथा पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी की है। टीम ने मुझे यह भूमिका निभाने के लिए कहा है। मैं सफेद गेंद के क्रिकेट में इस भूमिका के लिए तैयार हूं।’

ऋषभ पंत को आखिर हुआ क्या है?
केएल राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह नहीं बताया कि पंत किसी चोट के कारण टीम से बाहर हुए या उन्हें विश्राम दिया गया है। राहुल ने कहा, ‘पंत के बारे में ईमानदारी से कहूं तो मुझे आज ही पता चला कि वह रिलीज होने जा रहा है। इसके कारण से जुड़े सवालों का जवाब हमारी मेडिकल टीम बेहतर तरीके से दे सकती है।’