KL Rahul T20 World Cup: केएल राहुल क्रिकेट का सबसे बड़ा फ्रॉड… भारतीय धाकड़ गेंदबाज ने रोहित के पार्टनर को लताड़ा

4, 9 और फिर 9… केएल राहुल ने टी-20 वर्ल्ड कप के तीनों मैचों में इस तरह का प्रदर्शन किया है। अब उनपर फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स भयंकर गुस्सा हैं। अमित मिश्रा ने तो सीधे ही कहा दिया कि केएल राहुल क्रिकेट का सबसे बड़ा फ्रॉड हैं। उनका ट्वीट वायरल हो रहा है।

नई दिल्ली: भारतीय टीम को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में साउथ अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा तो केएल राहुल एक बार फिर आलोचकों के निशाने पर आ गए। फैंस ने उन्हें ट्विटर पर ट्रोल किया तो टीम इंडिया के सीनियर क्रिकेटर अमित मिश्रा ने ट्वीट करते हुए उन्हें क्रिकेट का सबसे बड़ा फ्रॉड बताया। इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करने वाले केए राहुल इंटरनेशनल लेवल पर वो जलवा नहीं दिखा पा रहे हैं।

केएल राहुल अभी तक हुए टी-20 वर्ल्ड कप में तीनों मुकाबले में टीम इंडिया का हिस्सा रहे और दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 रन की पारी खेली, जबकि इतने रन ही नीदरलैंड्स के खिलाफ भी बनाए थे। इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ वह 4 रन बनाकर ही चलते बने थे। इस तरह से उनकी खराब फॉर्म लगातार जारी है।

भयंक

दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा ने इसलिए हमला बोलते हुए लिखा- जैसा कि मैंने हमेशा कहा… केएल राहुल क्रिकेट में सबसे बड़ा फ्रॉड हैं। उनका ऐसा कहना था कि फैंस भी केएल राहुल को ट्रोल करने लगे। मानों अमित मिश्रा ने फैंस के दिल की बात कह दी हो।

फैंस तो यहां तक मांग कर रहे हैं कि उपकप्तान को टीम इंडिया से बाहर कर देना चाहिए। उनकी जगह ऋषभ पंत से ओपनिंग कराई जानी चाहिए। हालांकि, बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने केएल राहुल का समर्थन किया था और ओपनिंग में उतारने की बात कही थी। हालांकि, इतने बड़े प्लेटफॉर्म पर केएल राहुल का लगातार फ्लॉप होना टीम इंडिया के लिए बड़ा नुकसान है।

केएल राहुल के आउट होने का सीधा असर रोहित शर्मा की बैटिंग पर दिखाई देता है। कहा तो यह भी जा रहा है कि रोहित शर्मा केएल राहुल के रायते को समेटने की कोशिश में ही जल्दी आउट हो जाते हैं। खैर, कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को ही यह फैसला लेना है कि ओपनिंग में केएल राहुल रहें या कोई और।