KL Rahul T20 World Cup: अपने ही पैरों में कुल्हाड़ी मार बैठे राहुल, अगर ले लेते DRS तो बच जाता विकेट

KL Rahul T20 World Cup: भारतीय ओपनर केएल राहुल लगातार दूसरे मैच में फेल हो गए। नीदरलैंड्स के खिलाफ उनके बल्ले से सिर्फ 1 ही रन निकले।

kl rahul t20 world cup
सिडनी: ऑस्ट्रेलिया में जारी टी-20 वर्ल्ड कप में केएल राहुल का बल्ला अबतक खामोश ही है। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में वह सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए थे। अब नीदरलैंड्स के खिलाफ गुरुवार को सिर्फ 1 रन बनाकर चलते बने। तीसरे ओवर में मीडियम पेसर पॉल वान मीकेरेन की अंदर आती गेंद पर राहुल गच्चा खा बैठे। LBW की जोरदार अपील हुई। अंपायर ने भी अंगुली उठा दी। इस तरह भारतीय ओपनर की पारी का अंत हुआ।

अंपायर के फैसले के बाद राहुल ने रोहित से बातचीत की। ऐसा लगा मानो कप्तान रोहित रिव्यू में दिलचस्प नहीं थे। मगर रीप्ले में साफ नजर आया कि गेंद इन लाइन पिच हुई। इम्पैक्ट भी इन लाइन ही था, लेकिन विकेट को मिस कर रही थी। पैड्स में लगने के बाद एंगल लेकर बाहर की ओर जा रही थी। राहुल फ्लिक करना चाह रहे थे, लेकिन चूकने के बाद बॉल फ्रंट पैड पर लगी। राहुल अगर डीआरएस लेते तो शायद अंपायर को फैसला बदलना पड़ जाता।

RAHUL drs

राहुल के जल्दी आउट हो जाने के बाद उन्हें इंटरनेट पर फिर बेरहमी से ट्रोल किया गया। फैंस ने मांग उठाई कि राहुल को छोड़कर ऋषभ पंत को प्लेइंग 11 में शामिल करने का समय आ गया है। कुछ ने उनके आउट होने पर मजेदार मीम्स शेयर किए।