नई दिल्ली. टीवीएस मोटर कंपनी ने हाल ही में बिल्कुल नई Ronin के लॉन्च के साथ प्रीमियम लाइफस्टाइल सेगमेंट में कदम रखा है. जहां TVS Ronin एक स्क्रैम्बलर की तरह दिखती है, वहीं कंपनी कहना है कि यह एक ‘मॉडर्न-रेट्रो’ मोटरसाइकिल है. इसे भारत में 1.49 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. यहां इस बाइक की 5 ऐसी खासियत बताने जा रहे हैं, जिन्हें खरीदने से पहले जान लेना चाहिए.
टीवीएस रोनिन एक अच्छी दिखने वाली मोटरसाइकिल है और यह टीवीएस से अब तक हमने जो कुछ भी देखा है उससे अलग है. आगे की तरफ इसमें गोल आकार का LED हेडलैंप और T-आकार का LED DRL दिया गया है. मोटरसाइकिल में मस्कुलर फ्यूल टैंक, सिंगल-पीस सीट, ऑफसेट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, और बहुत कुछ मिलता है. इसे कुल छह कलर वेरिएंट में पेश किया गया है. बिक्री पर दो मोनो-टोन, दो डुअल-टोन और दो ट्रिपल-टोन कलर शेड हैं.
इंजन स्पेसिफिकेशन
TVS Ronin में नया 225.9cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 7,750 RPM पर 20.1 bhp की पावर और 7,750 RPM पर 19.93 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है और इसमें एक असिस्ट और स्लिपर क्लच भी मिलता है.
डायमेंशन और कैपेसिटी
बाइक की लंबाई 2040 मिमी, चौड़ाई 805 मिमी, ऊंचाई 1170 मिमी, व्हीलबेस 1357 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 181 मिमी, सीट की ऊंचाई 795 मिमी, कर्ब वेट 159-160 किग्रा और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 14 लीटर है.
हार्डवेयर और फीचर्स
नए TVS Ronin में 41mm USD फ्रंट फोर्क्स और रियर में 7-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल मोनो-शॉक एब्जॉर्बर मिलता है. ब्रेकिंग के लिए, मोटरसाइकिल स्पोर्ट्स डिस्क ब्रेक सिंगल / डुअल-चैनल ABS के विकल्प के साथ दोनों छोर पर है. इसमें 17 इंच के ट्यूबलेस टायर हैं. फीचर्स के मामले में इसमें वॉयस असिस्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल अलर्ट और बहुत कुछ के साथ एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है.
कीमत और प्रतिद्वंद्वी
टीवीएस रोनिन को तीन वेरिएंट एसएस, डीएस और टीडी में पेश कर रहा है. SS और DS में अलग-अलग रंगों के साथ एक जैसे फीचर्स मिलते हैं. TD को कुछ ज्यादा फीचर्स से लोड किया गया है. इनकी कीमत 1.49 लाख रुपये, 1.56 लाख रुपये और 1.68 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है. इसका मुकाबला Yamaha FZ-X, Honda CB350 RS से होगा.