जानिए कैसे बनी अख़बार बेचने वाले की बेटी अफसर बनी,

भारत में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। देश के युवा अगर कुछ सच्चे मन से चाह लें तो उसे पाने में जी जान लगा देते हैं। इस राह में देश की बेटियां भी किसी से कम नहीं है। भारत की बेटियां आज उच्च पदों पर आसीन है और देश विदेश में नाम कमा रही है। आप भी हर वो मुकाम हासिल कर सकते है, जिससे अपने परिवार का नाम रोशन कर सके।

आज की कहानी भी एक बेटी की हैं, जिसने अपने और अपने परिवार का नाम रोशन किया है। हरियाणा की बेटी शिवजीत भारती सैनी (Shivjeet Bharti Saini) ने अपने जीवन में मुश्किलों से जूझते हुए कड़े संघर्ष के बाद ऑफिसर बनकर अपने परिवार का मान बढ़ाया और सपने पूरे किये। उससे उनके माता पिता और अपने राज्य का नाम रौशन किया है।

भारती एक अख़बार बेचने वाले वेंडर गुरनाम सैनी की बेटी हैं। आर्थिक तंगी के बाद भी उन्होंने पूरी लगन से मेहनत की और सभी प्रतियोगियों को कड़ी टक्कर दी। उनके वक़्त में हरियाणा में सिविल सर्विस परीक्षा में कुल 48 परीक्षार्थियों कामयाब रहे, जिनमें भारती का भी नाम भी शामिल रहा।

आपको बता दें की भारती सैनी के पिता अख़बार न्यूज़ पेपर बांटते (Newspaper Vendor) हैं और माँ आंगनबाड़ी में नौकरी करती हैं। शिवजीत भारती और उनका पूरा परिवार हरियाणा के जैसिंहपुरा गाँव में निवास करते हैं। यहीं पर उनके पिता हर दिन सुबह सभी के घरों में अख़बार बांटने का काम करते हैं तथा उनकी माँ शारदा सैनी आंगनबाड़ी में अपनी सेवा दे रही है।

बहुत ही विषम परिस्थितियों में उनके परिवार ने बेटी को बढ़ाया लिखाया। इस सबके बाद कड़े संघर्ष के बाद भारती ने HCS परीक्षा (Haryana Civil Services exam) में सफल होकर कामयाबी की नई मिसाल पेश की है। भारती के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के चलते उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वे कोई अच्छी कोचिंग जॉइन कर सकें। इस परीक्षा की तैयारी के लिए उन्होंने सेल्फ स्टडी का रास्ता अपनाया। परेशानियों के बाद भी उन्होंने अपने आत्मविश्वास को कम नहीं होने दिया। वे लगातार सेल्फ स्टडी करती रही।