डिजिटल पेमेंट के लिए Google Pay से कैसे लिंक करें क्रेडिट कार्ड, जानिए

ऑनलाइन पेमेंट ने आज हमारे पेमेंट के तरीके को बेहतर और आसान बना दिया है, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप को यह जानते हों कि ऑनलाइन पेमेंट किस तरह किया जाता है. मौजूदा समय में Google Pay, PhonePe, Paytm जैसे कई UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) ऐप का इस्तेमाल इसके लिए किया जा रहा है. इन ऐप्स की मदद से भुगतान करना आसान, सरल और तेज हो गया है. इसके लिए आपको बस कुछ स्पेट को फॉलो करना होगा.

Google Pay से कैसे लिंक करें  क्रेडिट कार्ड  (सांकेतिक तस्वीर)

ऑनलाइन पेमेंट के लिए सबसे पहले आपको क्यूआर कोड स्कैन या फिर रिसीवर का मोबाइल नंबर दर्ज करना और फिर अमाउंट एंटर करनी है. उसके बाद यूपीआई पिन दर्ज करें और आपका काम हो गया. अब यूजर्स को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने और डिजिटल पेमेंट के दायरे को बढ़ाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में रुपे क्रेडिट कार्ड को UPI प्लेटफॉर्म से जोड़ने की अनुमति भी दे दी है.

डिजिटल भुगतान का दायरा बढ़ेगा
रुपे क्रेडिट कार्ड को UPI प्लेटफॉर्म से जोड़ने का मतलब है कि अब यूजर्स यूपीआई पेमेंट करने के लिए अपने रुपे क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकेंगे. RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने जून में आयोजित RBI पॉलिसी मीटिंग के दौरान इस बात की घोषणा की थी. RBIने बयान में कहा था कि रुपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई प्लेटफॉर्म से जोड़ा जाएगा. यह यूजर्स को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करेगा और डिजिटल भुगतान के दायरे को बढ़ाएगा.

यह भी पढ़ें- Apple, Google के मोबाइल ब्राउजर डोमिनेंस की जांच करेगी यूके वॉचडॉग

RBI ने दी क्रेडिट कार्ड जोड़ने की इजाजत
गौरतलब है कि रुपे क्रेडिट कार्ड के सपोर्ट करने की घोषणा आरबीआई द्वारा की गई है, यह अब यूपीआई पेमेंट ऐप पर निर्भर है कि वे कार्ड को सपोर्ट देंगे या नहीं. गैजेट्सनाउ डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में अधिकांश यूपीआई पेमेंट करने वाले ऐप अपने यूजर्स को मास्टरकार्ड और वीजा कार्ड को ऐप से जोड़ने की अनुमति देते हैं. हालांकि अभी तक आप क्रेडिट कार्ड का उपयोग पैसे ट्रांसफर करने या स्थानीय स्टोर पर पेमेंट करने के लिए नहीं होता है. आप क्रेडिट कार्ड का उपयोग केवल बिल और यूटिलिटी पेमेंट के लिए कर सकते हैं, जैसे रिचार्ज करना, बिजली बिल का भुगतान करना आदि.

Google Pay से कैसे लिंक करें क्रेडिट कार्ड
अगर आप एक Google Pay यूजर हैं और अपने क्रेडिट कार्ड को ऐप से लिंक करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले अपने डिवाइस पर गूगल पे ओपन करना होगा. उसके बाद अपने प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करके अपना बैंक अकाउंट और फिर कार्ड ऐड करना होगा. इसके बाद आपको अपना कार्ड नंबर, एक्सपाइरी डेट, सीवीवी, कार्डहोल्डर का नाम और बिलिंग एड्रेस डालकर उसे सेव करना होगा.

यह भी पढ़ें- गूगल, ऐपल की तरह Meta भी बना रही है AR ग्‍लासेज, अगले साल कर सकती है रिलीज

अब नियम और शर्तें स्वीकार करें और Google Pay आपके कार्ड को सत्यापित करने के लिए आपके बैंक से संपर्क करेगा. उसके बाद वेरिफाई कैसे करें का विकल्प चुनें. इसके बाद आपसे ओटीपी के जरिए अतिरिक्त प्रमाणीकरण के लिए कहा जाएगा. ओटीपी ऑटो रीड होगा या आप मैन्युअल रूप से दर्ज कर सकते हैं. अब आपके सामने नए कार्ड की पेमेंट मैथड लिस्ट होगी. इसे इसे टैप करके एक्टिव करें और अपना वन-टाइम पासवर्ड डालें और कन्फर्मेशन दें. अब आप गूगल पे से पेमेंट कर सकते हैं.