Jhankjand News: पल्स कंपनी के बैंक खातों में भी करोड़ों का हेरफेर
रांची. प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम झारखंड की निलंबित आईएएस पूजा सिंघल (IAS Puja Singhal) के भ्रष्टाचार की परत-दर-परत खोल रही है. ईडी ने कोर्ट को बताया कि सिंघल ने अनाधिकृत रूप से दो पैन (स्थायी खाता संख्या) रखे हुए हैं. विकास योजनाओं (Development projects) में भ्रष्ट तरीके से वसूले गए करोड़ों के कमीशन (Commission) को सिंघल ने अपने पति का अस्पताल (Hospital) बनवाने में खर्च किया.
गौरतलब है कि मई 2022 में ईडी ने पूजा सिंघल, उनके पति अभिषेक झा और सीए सुमन कुमार से जुड़ी संपत्तियों की तलाशी ली थी, जिसमें 19.76 करोड़ रुपये बरामद हुए. इसके बाद पूजा और सुमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया.
खूंटी के अधिकारियों से साठगांठ करके कमीशन खाया
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड हाईकोर्ट में मंगलवार (27 सितंबर 2022) को इस मामले की सुनवाई के दौरान ईडी ने निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के खिलाफ के खिलाफ कई आरोप लगाए. ईडी ने कहा कि सिंघल ने राज्य के खजाने से 18.06 करोड़ रुपये का गबन करने के लिए खूंटी जिले के अधिकारियों के साथ साठगांठ की. इसके अलावा 2009 से 2011 के बीच आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक 61.5 लाख रुपये उनके बैंक खाते में जमा हुए.
पति के अस्पताल में लगाई अपनी काली कमाई