कोलकाता. पश्चिम बंगाल में मंगलवार को जमकर राजनीतिक बवाल हुआ. भारतीय जनता पार्टी ने ममता बनर्जी सरकार में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर मार्च निकाला. इसके तहत पश्चिम बंगाल भाजपा के शीर्ष नेता और कार्यकर्ता राज्य सचिवालय नबन्ना तक विरोध मार्च निकाला. हालांकि राज्य की पुलिस ने बीच में ही रोक लिया. कोलकाता और हावड़ा में भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई. पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर आंसू गैस के गोले तक दागे. वहीं कार्यकर्ताओं ने पुलिस के वाहन को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. आइए जानते हैं नबन्ना मार्च की 10 बड़ी बातें.