एयर इंडिया (Air India) के कैबिन क्रू सदस्य को कोच्चि एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी करने के आरोप में पकड़ा गया. बीते बुधवार को कस्टम्स प्रिवेंटिव कमिश्नरेट ने क्रू सदस्य को गिरफ़्तार किया. इस शख़्स के पास 1.5 किलोग्राम सोना मिला जिसे वो हाथों में ‘चिपकाकर’ ले जा रहा था.
हाथों में सोना ‘चिपकाकर’ ले जा रहा था एयर इंडिया का स्टाफ़
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केरल के वायानाड का रहने वाला शफ़ी सोने की तस्करी करते हुए पकड़ा गया. शफ़ी ने फ़ुल स्लीव्स शर्ट के हाथों पर सोना चिपकाया था. कस्टम विभाग को टिप मिली थी कि एयर इंडिया का एक कैबिन क्रू सदस्य बाहरेन-कोझिकोड-कोच्चि फ़्लाइट के ज़रिए सोना ला रहा है.
75 लाख का सोना ले जा रहा था
शफ़ी चुपचाप सोना ले जाने में कामयाब हो जाता लेकिन ग्रीन चैनल के पास पकड़ा गया. कस्टम अधिकारियों को शफ़ी की हरकतें अजीब लगी और उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचित किया. शफ़ी की तलाशी ली गई और तब हाथों पर चिपका हुआ सोने का पेस्ट पाया गया.
शफ़ी के पास 1,487 ग्राम यानि तकरीबन 75 लाख रुपये का सोना पाया गया. कस्टम विभाग ने बताया कि पूरे मामले की जांच चल रही है और शफ़ी से भी पूछताछ की जा रही है.
एयर इंडिया ने सस्पेंड किया
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, एयर इंडिया ने भी मामले पर बयान जारी किया है. एयर इंडिया ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, ‘एयर इंडिया एक्स्प्रेस फ़्लाइट IX 474 के क्रू सदस्य को सोने की तस्करी करने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है. इस शख़्स को सस्पेंड कर दिया गया है.’
एयर इंडिया ने ये भी कहा कि इस तरह की हरकतों को बर्दाशत नहीं किया जाएगा और आरोपी व्यक्ति पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई होगी.
चेन्नई एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 3.32 करोड़ का सोना
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीते बुधवार को चेन्नई एयरपोर्ट पर सिंगापुर से आ रहे दो यात्रियों के पास 6.8 किलोग्राम सोना मिला.