पाकिस्तानी खिलाड़ी अंपायर से भिड़ गए और इस गेंद को डेड बॉल घोषित करने की मांग करने लगे। वहीं, मैच के बाद पाक फैन्स ने चीटिंग का आरोप लगाया और नियम का हवाला दिया। हालांकि, नियम क्या कहते हैं, हम आपको इस बारे में बता रहे हैं…

विराट कोहली फ्री हिट पर क्लीन बोल्ड हुए थे
भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबले में वह सब देखने को मिला जो, लोग इस मैच से उम्मीद करते हैं। मेलबर्न में खेला गया यह मैच रोमांच और कंट्रोवर्सी से भरा रहा। हालांकि, आखिरी ओवर में मोहम्मद नवाज की गेंद पर विराट कोहली के छक्के ने भारतीय फैन्स को झूमने का मौका दे दिया। इससे भी ज्यादा खुशी तब हुई, जब अंपायर ने इस गेंद को बीमर (वेस्ट हाइट से ऊपर) के लिए नो बॉल करार दिया। इसके बाद तो पाकिस्तानी खिलाड़ी और कप्तान बाबर आजम खुद ऑन फील्ड अंपायर मरायस इरैस्मस और रोड टकर से भिड़ गए।

विराट कोहली क्रीज में थे और गेंद कमर की हाइट से ऊपर थी – फोटो : सोशल मीडिया