T20 World Cup में दिखेगा कोहली का ‘विराट’ अवतार, यकीन न हो तो यह वीडियो देख लीजिए

T20 World Cup 2022: विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म-अप मैच से पहले नेट्स पर जमकर प्रैक्टिस की. (BCCI/Twitter)

T20 World Cup 2022: विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म-अप मैच से पहले नेट्स पर जमकर प्रैक्टिस की.

नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया 23 अक्टूबर को अपना पहला मैच पाकिस्तान से खेलेगी. इस मैच से पहले, भारतीय टीम ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ 2 अभ्यास मैच खेले थे. अब दो वार्म-अप मैच खेलेगी. पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से 17 अक्टूबर को ब्रिसबेन के गाबा मैदान में होगा. इस मैच के लिए टीम इंडिया ने गाबा में जमकर अभ्यास किया. लेकिन, विराट कोहली टीम से अलग नेट्स पर अगले ही अभ्यास करते नजर आए. उन्होंने नेट्स पर घंटों प्रैक्टिस की. इस दौरान वो ऑफ स्टम्प के बाहर जाती और शॉर्ट गेंदों के खिलाफ बल्लेबाजी करते नजर आए.

टीम इंडिया 6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के पर्थ शहर पहुंचीं थी. यहां भारत ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ दो प्रैक्टिस मैच खेले. एक में भारत को जीत मिली जबकि दूसरे में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी. हालांकि, विराट दोनों ही मुकाबलों में नहीं खेले और नेट्स पर ही अभ्यास पर पूरा जोर दिया. इस दौरान उन्होंने कोच राहुल द्रविड़ के साथ कई सेशन में ट्रेनिंग की. अभ्यास मैच के बाद भी कोहली, भारतीय कप्तान रोहित के साथ पर्थ के वाका मैदान के सेंट्रल विकेट पर भी अभ्यास किया था. ताकि रफ्तार और अतिरिक्त उछाल से तालमेल बैठा सकें.

कोहली के लिए बाएं हाथ के गेंदबाज हैं चुनौती
प्रैक्टिस सेशन के दौरान कोहली अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. वो अपनी कमजोरी पर काफी काम कर रहे हैं. खासतौर पर बाएं हाथ के गेंदबाजों के खिलाफ वो अपने खेल को मजबूत करने में जुटे हैं. पिछले कुछ वक्त में कोहली को बाएं हाथ के गेंदबाजों ने काफी परेशान किया है. पिछले साल टी20 विश्व कप में भी कोहली को पाकिस्तान के बाएं हाथ के पेसर शाहीन अफरीदी ने आउट किया था. इस साल भी भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से ही है और शाहीन फिट हो चुके हैं. ऐसे में शाहीन उनके लिए चुनौती बन सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क भी कोहली के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं. यही कारण है कि कोहली इस चुनौती से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर रहे हैं.

कोहली अच्छी लय में नजर आ रहे
कोहली के ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले वॉर्म अप मैच में खेलने की पूरी उम्मीद है. एशिया कप से वो लय में नजर आ रहे हैं, जो टीम इंडिय़ा के लिए अच्छा संकेत है. कोहली ने टी20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घर में हुई टी20 सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी की थी. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में हुए तीसरे और निर्णायक टी20 में 63 रन की पारी खेलकर भारत को सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. इसके अलावा उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टी20 में नाबाद 49 रन ठोके थे.