Kosovo Serbia Conflict: कोसोवो में यूक्रेन जैसे तनावपूर्ण हालात, नाटो और रूस समर्थक सर्बिया आमने-सामने, जानें पूरा मामला

Kosovo Serbia Tensions NATO: यूरोप में एक बार फिर से हालात बहुत तनावपूर्ण हो गए हैं। कोसोवो और सर्बिया के बीच कई वर्षो के बाद हालात सबसे ज्‍यादा जटिल हो गए हैं। दोनों ही देशों ने एक-दूसरे पर तनाव को भड़काने का आरोप लगाया है। इस बीच नाटो ने ऐलान किया है कि वह हस्‍तक्षेप के लिए तैयार है।

Serbia-Kosovo
सर्बिया और कोसोवो के बीच हालात बेहद तनावपूर्ण
बेलग्रेड: रूस और यूक्रेन की जंग अभी थमी नहीं है कि एक बार फिर से यूरोप में बेहद तनावपूर्ण हालात हो गए हैं। कोसोवो की पुलिस ने कहा है कि उसने सर्बिया के प्रदर्शनकारियों के सड़क को ब्‍लॉक किए जाने और गोलीबारी के कारण उससे लगती सीमा को रव‍िवार को बंद कर दिया है। इस बीच कोसोवो में में चल रहे तनावपूर्ण हालात पर नाटो के नेतृत्‍व वाले मिशन ने ऐलान किया है कि वह हस्‍तक्षेप के लिए तैयार है। वहीं कोसोवो ने तनाव को देखते हुए नए सीमा नियमों को लागू करने की अपनी योजना को स्‍थगित कर दिया है।

कोसोवा की पुलिस ने कहा है कि उसने बेरंजाक और जारिंजे सीमा क्रॉसिंग को बंद कर दिया है। पुलिस ने बताया कि सर्बिया के प्रदर्शनकारियों ने गोली चलाई है और सड़क को ब्‍लॉक कर दिया है। ये प्रदर्शनकारी इस बात से खफा हैं कि कोसोवो नए सीमा नियम ला रहा है जिससे सर्बिया के पहचान पत्र के साथ आने वाले सभी लोगों को देश में रहने के दौरान एक अल्‍पकालिक दस्‍तावेज रखना होगा। इसी तरह के नियम को सर्बिया ने कोसोवो से आने वाले लोगों के लिए बना रखा है।

कोसोवो ने अपने प्‍लान को अभी एक महीने के लिए टाला
कोसोवो की सरकार ने यह भी आदेश दिया है कि जिन सर्बिया मूल के लोगों के पास गाड़ी के लिए सर्बिया की रजिस्‍ट्रेशन प्‍लेट है, उसे कोसोवो की नंबर प्‍लेट को अगले दो महीने के अंदर लगवाना होगा। रव‍िवार शाम को तनाव भड़कने के बाद यूरोपीय संघ और अमेरिका के राजदूतों ने आपस में व‍िचार व‍िमर्श किया है। उधर, अब कोसोवो ने ऐलान किया है कि वह अपने प्‍लान को अभी एक महीने के लिए टाल रहा है। इस योजना को अब 1 सितंबर को क्रियान्वित किया जाएगा।

दरअसल, कोसोवो के उत्‍तरी इलाके में सर्बिया मूल के 50 हजार लोग रहते हैं और वे सर्बिया के अधिकारियों और प्रशासन की ओर से जारी किए गए नंबर प्‍लेट का इस्‍तेमाल करते हैं। ये लोग इस बात को नहीं मानते हैं कि कोसोवो के पास नियमों को बनाने और लागू करने का अधिकार है। सर्बिया के राष्‍ट्रपति ने ऐलान किया है कि कोसोवो में सर्बिया और सर्बिया मूल के लोगों के लिए हालात पहले इतना ज्‍यादा जटिल कभी नहीं हुए थे। उन्‍होंने दावा किया इस पूरे मामले को भड़काया गया है और अगर सर्बिया के लोगों पर हमला किया गया तो हम जीतेंगे।

सर्बिया के राष्‍ट्रपति ‘अशांति’ को भड़का रहे हैं: कोसोवो
इस बीच कोसोवो के प्रधानमंत्री ने कहा है कि सर्बिया के राष्‍ट्रपति ‘अशांति’ को भड़का रहे हैं।’ उन्‍होंने कहा कि आने वाला समय बहुत चुनौत‍िपूर्ण और संकटकारी होगा। दरअसल, सर्बिया ने अभी तक कोसोवो की आजादी को अपनी मान्‍यता नहीं दी है। कई वर्षों के बाद इन दोनों ही देशों के बीच हालात इतने ज्‍यादा तनावपूर्ण हो गए हैं। इसी तनाव को देखते हुए नाटो ने ऐलान किया है कि वह हस्‍तक्षेप के लिए तैयार है। नाटो के 3770 सैनिक इस समय कोसोवो में मौजूद हैं। सर्बिया को रूस और चीन समर्थक माना जाता है। सर्बिया लगातार रूस के साथ अपनी दोस्‍ती को बढ़ा रहा है। हाल ही में चीन ने अपना घातक एयर डिफेंस सिस्‍टम सर्बिया को बेचा था।