मंडी, 30 अगस्त : छोटी काशी मंडी में आने वाले वर्ष 2023 में मार्च माह में कोटी रूद्र महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। मार्च 12 से 18 तक होने वाले इस यज्ञ को मंडी शहर के भीमा काली मंदिर परिसर में करीब 700 ब्राह्मणों व आचार्यों के द्वारा संपन्न किया जाएगा।
मंगलवार को आयोजन कर्ताओं ने मंडी के मीरा महल में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि इस यज्ञ का आयोजन समस्त मानवता के उत्थान व कल्याण के लिए किया जा रहा है। अभी इस पूरे महायज्ञ की व्यवस्था पुरी फिलिंग स्टेशन खलियार के सौजन्य से किया जा रहा है, लेकिन इस पूरे कार्यक्रम में कोई भी अपना योगदान दे सकता है।
महायज्ञ का संकल्प बद्रीनाथ धाम से आए यज्ञ रत्न आचार्य श्री नित्यानंद सेमवाल ने किया है। उन्होंने बताया िक वे इससे पूर्व भी माता भीमा काली के मंदिर में सहस्त्र चंडी महायज्ञ कर चुके हैं। अगले वर्ष यहीं पर ही कोटी रूद्र महायज्ञ करवाया जाएगा। इस दौरान 51 हजार शिव लिंगों की पूजा अर्चना की जाएगी साथ ही अन्य कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।
आयोजन का जिम्मा संभाल रहे मंडी शहर के खलियार निवासी कुणाल पुरी ने बताया कि इस आयोजन के लिए सभी लोगों का सहयोग वांछित है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन के सफलता के लिए जिला की देव समितियों से भी सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने सभी से जन कल्याण के इस कार्यक्रम में तन, मन व धन से सहयोग करने की अपील भी की।