जिला सोलन में गिरा कोविड का ग्राफ, कोरोना मामलों में आई गिरावट

जिला सोलन में अब कोविड का ग्राफ गिरता जा रहा है । रोजाना कोरोना  के मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है। एक और तो जहां पिछले चार-पांच हफ्तों से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही थी । वहीं दूसरी और कोरोना मामलों में गिरावट आने से शहरवासियों ने राहत की सांस ली है। एक और जहां पिछले कई दिनों से कोविड का आंकड़ा 100 से पार हो चुका था । वहीं दूसरी ओर अब जिला सोलन में इसमें 50%की गिरावट आई है । सैंपलिंग के बढ़ाने के बाद भी अब रोजाना कोविड के मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है।

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमित रंजन तलवार का कहना है कि जिला सोलन में इस समय 64 लोग कोरोना पॉजिटिव है। पिछले कल जिला सोलन में 9 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अब कोविड के मामलों में गिरावट आनी शुरू हो गए है। साथ ही उन्होंने शहरवासियों से कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन करने की अपील भी की है।