कंडाघाट रमेश ठाकुर
सोलन
कृषि विज्ञान केन्द्र कंडाघाट प्राकृतिक खेती व किसानों को बाजार से सीधा जोड़ने के लिए और किसानों के लिए एक अच्छा बाजार उपलब्ध करवाने व अन्य कई मुद्दों को लेकर
संगोष्ठी का आयोजन किया गया । डा. सीमा ठाकुर ने कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्र अपनी जिम्मेदारी निभाने में प्रयत्नशील है । कार्यक्रम का संयोजन
डॉ सीमा ठाकुर व डॉ राजेश ठाकुर ने किया। इस अवसर पर राजकीय सीनीयर सेकेंडरी स्कूल क्यार कोटी शिमला के 40 छात्र छात्राओं ने व कृषि मशोबरा रिसर्च स्टेशन से 20 किसानों ने भी कृषि विज्ञान केंन्द्र का भ्रमण किया । कृषि विज्ञान केन्द्र में स्थापित हाईड्रोपोनिक यूनिट में सब्जी उत्पादन सभी किसानों और छात्रों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रही।
हाईड्रोपोनिक यूनिट के बारे में बताते हुए डॉ सीमा ठाकुर, सीनीयर वैज्ञानिक सब्जी ने बताया कि ब्रोकोली और लेट्यूस को पानी में उगाया गया है और बहुत अच्छी फसल पैदा कर सभी के लिए नई तकनीक का प्रदर्शन कृषि विज्ञान केन्द्र कर रहा जिसको किसानों से भी सराहना मिल रही है