सेलेब्स की लाइफ काफी लग्जीरियस होती है। वे एक शानदार लाइफ जीते हैं और बड़ी गाड़ियां तो उनके शौक में शुमार होती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने भी अपने शौक को पूरा किया और अपने लिए लाखों की गाड़ खरीदी। उनके साथ उनके बॉयफ्रेंड पुलकित भी मौजूद रहे।

‘शादी में जरूर आना’ की एक्ट्रेस कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) के पास अब एक सफेद रंग की रेंज रोवर वेलार है। मौके पर कृति अपने लॉन्ग टर्म ब्वॉयफ्रेंड पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) के साथ नजर आईं। नई कार में घर वापस जाते समय कपल खूब मुस्कुरा रहे थे। कार्गो पैंट के साथ हल्के हरे रंग के स्लीवलेस टॉप में कृति फ्रेश दिखीं। जबकि पुलकित ने ब्लू जींस के साथ ब्लैक टी पहन रखी थी। कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने ‘वीरे की वेडिंग’ और ‘पागलपंती’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।
कृति ने खुद को कार गिफ्ट की
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब कृति ने खुद के लिए कार खरीदी है। इससे पहले एक्ट्रेस ने 2017 में अपने माता-पिता और खुद को एक शानदार कार गिफ्ट की थी। कार की बात करें तो लैंड रोवर रेंज रोवर वेलार 2.0 आर-डायनामिक एस डीजल 180 रेंज रोवर वेलार लाइन-अप में डीजल वर्जन है और इसकी कीमत 72.61 लाख से शुरू होती है। यह 15.2 kmpl की माइलेज देती है।
कृति खरबंदा की फिल्में
इस बीच, वर्कफ्रंट पर कृति को आखिरी बार विक्रांत मैसी के साथ ’14 फेरे’ में देखा गया था। वह फिल्म ‘अलोन’ से अपना मलयालम डेब्यू करने जा रही हैं।