Kritika won the title in Most Vivacious Miss Himachal 2020
बसंत रिजोर्ट हमीरपुर में मोस्ट विवेशियस मिस हिमाचल 2020 का आयोजन किया गया जिसमें मंडी जिला के सुन्दरनगर कस्बे की 19 वर्षीय युवती कृतिका ठाकुर ने पहला स्थान हासिल किया है। आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता के लिए कोविड 19 के चलते आॅनलाइन ही रजिस्ट्रेशन किया गया था। इस प्रतियोगिता में 45 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था जिनमें मिस हिमाचल का ताज कृतिका के नाम सजा है जबकि प्रथम रनरअप रून्जन रामता और सैकेन्ड रनरअप रेणुका चैहान रहीं है ।
पत्रकार वार्ता के दौरान मिस हिमाचल विजेता कृतिका ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर एक मुहिम चलाई है लैटस टाॅक अवाउट ईट जो कि लडकों लडकियों सभी के लिए है उन्होंने कहा कि इसमें जैंडर के बारे में बात की गई है और वे मानती हैं कि लडका और लडकी एक समान है जिस थीम को लेकर उन्होंने प्रतियोगिता में डांस परर्फोम किया और उन्होंने प्रथम स्थान हासिल किया।
मिस हिमाचल विजेता कृतिका ने बताया कि कोविड में प्रतियोगिता में हिस्सा लेना बहुत मुष्किल था लेकिन पूरे एहतियात बरतते हुए प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है। उन्होने बताया कि हिमाचली लडकियों में भी माडलिंग और फैषन के लिए बहुत क्रेज है और हिमाचली लडकियां के हुनर को केवल तराषने की जरूरत है।