कमाल आर खान हमेशा ही अपने विवादित बयानों के साथ ही बेबाक अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। वैसे तो केआरके हमेशा ही बॉलीवुड स्टार्स पर तंज कसते नजर आते हैं, लेकिन कई बार वह खुलकर तारीफ भी करते दिखाई देते हे। कमाल आर खान एक सेल्फ क्रिटिक हैं और वह ज्यादातर बॉलीवुड फिल्मों के रिलीज होने से पहले ही उसे हिट या फ्लॉप का तमगा दे देते हैं। हालांकि ‘दृश्यम 2’ रिलीज होने के बाद केआरके अलग ही सुर में नजर आए और खुद ही कह दिया कि वह अजय देवगन से हार गए। हालांकि हमेशा की तरह कुछ ही देर में उन्होंने अपनी बात से पलटी मारते हुए दूसरा ट्वीट भी किया है।

2 of 4
अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को लेकर केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा- आखिरकार लगभग तीन साल बाद अजय देवगन ने मुझे हरा दिया है। फिल्म ‘दृश्यम 2’ को लेकर मेरा बिजनेस प्रीडिक्शन गलत हो गया है, यानी मेरा पास अभी भी फिल्म व्यवसाय का 99.9% सटीकता रिकॉर्ड है।

3 of 4
केआरके अपने पहले ट्वीट में जहां खुद के प्रीडिक्शन को गलत बताते नजर आए तो वहीं तुरंत ही दूसरे ट्वीट में कटाक्ष करते हुए लिखा- “मैं अभी PVR अधिकारियों के साथ बात कर रहा था और उनके अनुसार मल्टीप्लेक्स चेन ‘दृश्यम 2’ के कुल कलेक्शन का 63 प्रतिशत (60 प्रतिशत नहीं) प्रदर्शन कर रहे हैं! यानी अजय देवगन बहुत असली कलेक्शन दे रहा है जैसे करण जौहर ने ब्रह्मास्त्र कलेक्शन दिया।” गौरतलब है, ‘ब्रह्मास्त्र’ के कलेक्शन के बाद केआरके का कहना था कि मेकर्स की तरफ से ज्यादा कलेक्शन बताया जा रहा है।
