‘फन कुचलने का हुनर आता है’, कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन की हार के बाद कुलदीप बिश्नोई का ट्वीट

चंडीगढ़. हरियाणा राज्यसभा चुनाव मे कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन की हार हुई है. ऐसे में अब कांग्रेस नेता और विधायक कुलदीप विश्नोई ने एक ट्वीट किया है. उनका यह ट्वीट कहीं ना कहीं चुनाव में कांग्रेस की हार को लेकर इशारा करता है. शनिवार सुबह ट्वीट में कुलदीप ने लिखा,  “फन कुचलने का हुनर आता है मुझे, सांप के ख़ौफ़ से जंगल नही छोड़ा करते.” सुप्रभात.

हरियाणा में राज्यसभा चुनाव में अजय माकन की हार के बाद  कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई ने ट्वीट किया है.. (फाइल फोटो)

दरअसल, हरियाणा के हिसार के आदमपुर से कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई ने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन को वोट नहीं डाला. इस कारण एक बड़ा उलटफेर हुआ और माकन को हार का मुंह देखना पड़ा. हालांकि, कांग्रेस का एक वोट रद्द भी हुआ. हरियाणा के राज्यसभा चुनाव की दो सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार कृष्ण पंवार और भाजपा-जेजेपी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को जीत मिली है.

गौरतलब है कि यह पूरा खेल कुलदीप बिश्नोई की नाराजगी के साथ शुरू हुआ था. यही कारण है कि जब कांग्रेस विधायकों को बाड़ांदी के लिए छत्तीसगढ़ भेजा गया तो कुलदीप साथ नहीं गए. हालांकि, इस दौरान उन्होंने दिल्ली का दौरा किया. चुनावों से पहले जब उन्हें वोट को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कि मैं अंतरआत्मा की आवाज सुनकर ही वोट डालूंगा, मैं किसी के दबाव में आकर मतदान नहीं करूंगा.

सीएम खट्टर ने क्या कहा

जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम खट्टर ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई ने बहुत खुला वोट दिया है, अपनी अंतर आत्मा की आवाज से दिया है, कोई छुपाकर नहीं दिया. मोदी जी की विचारधारा, उपलब्धियों और नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने ऐसा किया होगा. उन्होंने इस बात की भी चिंता नहीं की है कि कांग्रेस उनके साथ क्या करेगी. अब यदि वे पार्टी में आना चाहेंगे तो उनका स्वागत है.

देर रात शुरू हुई वोटिंग

गौरतलब है कि अलसुबह शनिवार 2 बजकर 24 मिनट पर निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा की जीत की घोषणा की गई. इसके तुरतं बाद डिप्टी सीएम ने ट्ववीट करके विक्टरी चिन्ह बनाया. वहीं, भाजपा के उम्मीदवार कृष्ण पंवार ने भी जीत दर्ज की. पंवार को 31 वोट मिले. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दोनों राज्यसभा सांसदों को जीत की बधाई दी.