After walking 8 km, Kuldeep Singh Rathore took a jibe at BJP

सीएम पर भड़के कुलदीप राठौर, चश्मा बदलने की दी नसीहत, कोरोना में क्या किया सीएम को नही कांग्रेस को स्पष्टीकरण देने की जरुरत

हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा, कांग्रेस पर कोरोना काल मे ,लोगों की मदद न करने के आरोपों पर, कांग्रेस अध्यक्ष  कुलदीप सिंह राठौर पूरी तरह से तिलमिला गए हैं। उन्होंने पलट वार करते हुए , मुख्यमंत्री को, अपना चश्मा बदलने की नसीहत दी है ।  राठौर ने कहा की, कोरोना काल में ,कांग्रेस प्रदेश की जनता की, क्या मदद की है, वह प्रदेश की जनता ,जानती है । कांग्रेस को बीजेपी , या मुख्यमंत्री को, स्पष्टीकरण देने की जरूरत नहीं है । राठौर ने कहा कि,  करीबन 30  एंबुलेंस डुनेट की जा चुकि है जो ,लगातार इस कोरोना के समय में, लोगों की सहायता कर रही है इसके अलावा ,गांधी हेल्पलाइन काम कर रही है.

राठौर ने कहा कि, मुख्यमंत्री बताएं कि, भारतीय जनता पार्टी ने इस कोरोना काल में, क्या मदद की है । सरकार को लोगो की मदद करनी चाहिए थी ,वो बीजेपी के नेताओ से करवाई  गई ,और इसमें बीजेपी ने  ,कोई योगदान नही दिया है । राठौर ने कहा कि, कोरोना से निपटने में, यह सरकार पूरी तरह से ,नाकाम रही  है  । प्रदेश में 4000 लोगों की, मौतों  का सरकार ने ,आंकड़ा दिया   है, लेकिन  वास्तव में ,इससे कहीं  ज्यादा मौतें हुई है । सरकार मौतों का आंकड़ा  छुपाने का काम कर रही है, राठौर ने कहा कि, प्रदेश में कोरोना काल मे, इस सरकार में भ्रष्टाचार हुआ है । प्रदेश में मेकशिफ्ट हॉस्पिटल में  भी बड़े भृष्टाचार  की संभावना  है । कांग्रेस जल्द ही इस , भ्रष्टाचार को बेनकाब करेगी ।