वर्ड बैंक द्वारा प्रायोजित 1134 बागवानी प्रोजेक्ट को लेकर कांग्रेस के विधायक कुलदीप राठौर ने अपनी ही सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। कुलदीप राठौर ने 1134 करोड़ के बागवानी प्रोजेक्ट में हेराफेरी होने का आरोप लगाते हुए सरकार से इस मामले में श्वेत पत्र लाने व जांच करने की मांग की है।
बुधवार को विधानसभा सदन में प्रश्नकाल के दौरान राठौर ने मामला उठाते हुए कहा कि इस प्रोजेक्ट को राजनीतिक दृष्टि से देखा गया। जिसे सही तरीके से लागू नहीं किया गया, प्रोजेक्ट में हेराफेरी हुई है। मंत्री की ओर से जो सदन में इसका जवाब दिया गया उससे वे संतुष्ट नहीं है।
जवाब में अधिकारियों द्वारा लीपापोती की गई। इस प्रोजेक्ट को यदि सही मायने में लागू किया जाता तो प्रदेश में कृषि और बागवानी के क्षेत्र में काफी बदलाव हुआ होता, लेकिन इस प्रोजेक्ट में घपलेबाजी की गई है। जिस उद्देश्य के लिए प्रोजेक्ट आया था उसका सही प्रयोग नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा कि जब भी कांग्रेस अध्यक्ष इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच गए हमेशा जनता का काफी सहयोग मिला। खासकर बागवानी बहुल क्षेत्र में लोगों ने कांग्रेस को जीत दिलाई है। ऐसे में अब सरकार को चाहिए कि इस मामले की जांच कार्रवाई जाए। यदि सरकार इसकी जांच नहीं करती तो इस मामले को लेकर जनता के बीच लाया जाएगा साथ ही अन्य विकल्प भी उनके सामने खुले है।