NH-305 औट लुहरी में जिभी के समीप एक सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है। जहां वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरा, जिसमें पर्यटकों को हल्की चोटें पहुंची है।
जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब पर्यटकों से भरी बैगन आर (HR 60K 2469) जलोड़ीपास से बंजार की ओर आ रही थी। इसी दौरान जलोड़ा के समीप गाड़ी की ब्रेक फेल हो गई, जिस कारण वाहन खाई में जा गिरा। वाहन में चार पर्यटक सवार थे। जिसमें राम चंद पुत्र रघुवीर सिंह निवासी पानीपत हरियाणा, उसकी पत्नी मोनिका, बेटा शुभम व एक अन्य व्यक्ति विनीत सवार थे जिन्हें हल्की चोटें आई हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंजार पहुंचाया गया है।
वाहन चालक राम चंद ने बताया कि हादसा गाड़ी में ब्रेक न लगने से हुआ, जिस कारण वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।