प्रदेश में दलितों पर हो रहे अत्याचार और कुल्लू में कांग्रेस कार्यकर्ता और दलित व्यक्ति की हत्या के खिलाफ कांग्रेस मुखर हो गई है और इस मामले की न्यायिक जांच के लिए आज कांग्रेस ने जिला मुख्यालय में डीसी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर डीसी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंप ज्यूडिशियल इंक्वायरी की बात की है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिव कुमार ने कहा कि पिछले दिनों कुल्लू में एक दलित दंपति पर हुआ जानलेवा हमला, जिसमें पूर्व प्रधान और पूर्व सैनिक परस राम का पीजीआई में इलाज के दौरान निधन हो गया और उसकी पत्नी गंभीर अवस्था में है. कांग्रेस ने इस हमले की न्यायिक जांच की मांग की थी, लेकिन अभी तक पूरी नहीं की गई है,उन्होंने कहा कि सरकार इस हमले में शामिल प्रभावशाली, सत्ता से जुड़े लोगों को बचाने का पूरा प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने पीड़ित परिवार की कोई भी मदद नहीं की है शिव कुमार ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में किसी के साथ भी अन्याय सहन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोगों के साथ खड़ी है और अन्याय के खिलाफ लड़ रही है। उन्होंने कहा कि आज इस संदर्भ में डीसी के माध्यम से आज राज्यपाल को एक ज्ञापन दिया गया है, जिसमें कुल्लू में हुए इस दलित दंपति पर हमले की न्यायिक जांच की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की गई है।
उन्होंने सरकार से पूर्व सैनिक से परिवार को सरकारी नौकरी देने व उचित मुआवजा देने की मांग भी की है। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में पूर्व सैनिक ही सुरक्षित नहीं है तो भला और कौन होगा उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर सीएम जयराम ठाकुर को खुद पीड़ित परिवार से मिलना चाहिए था लेकिन सीएम ने ऐसा नहीं किया। उन्होंने राज्यपाल से इस मामले में जुडिशल इंक्वायरी बिठाकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।