Kullu Dussehra 2022: भगवान रघुनाथ के आगे नतमस्तक हुए पीएम मोदी, लिया आशीर्वाद
खास बातें
हिमाचल प्रदेश के अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की जनता को 3,650 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात दी। सबसे पहले 1,470 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बने एम्स का उद्घाटन किया। पढ़ें पल-पल के अपडेट्स…
लाइव अपडेट
03:57 PM, 05-OCT-2022
पीएम मोदी ने माथा टेका
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान रघुनाथ का आशीर्वाद लेने के लिए रघुनाथ के रथ में पहुंचे। भगवान रघुनाथ के आगे नतमस्तक हुए पीएम ने माथा टेका। भगवान रघुनाथ की ओर से पीएम मोदी को फूलों की माला, दुपट्टा और प्रसाद भेंट किया गया।
03:26 PM, 05-OCT-2022
ढालपुर मैदान पहुंचे पीएम मोदी
भगवान रघुनाथ 03:05 बजे ऐतिहासिक ढालपुर मैदान पहुंचे। भगवान रघुनाथ के पुहंचते ही ढालपुर मैदान जय श्री राम के जयकारों के साथ गूंज उठा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कुल्लू दशहरा देखने के लिए ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में पहुंच गए हैं। मंच पर सीएम जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
01:56 PM, 05-OCT-2022
सीएम जयराम ठाकुर की तारीफ की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन को लेकर सीएम जयराम ठाकुर की सराहना की। पीएम ने कहा कि देश में हिमाचल पहला राज्य है जिसने ड्रोन नीति बनाई। आने वाले समय में इसका लोग बहुत लाभ उठाएंगे। आलू, फल ड्रोन से उठाकर बड़ी मंडी में पहुंचा सकते हैं। प्रदेश की सभी परियोजनाओं के लिए लोगों को एक बार फिर बधाई। पीएम मोदी ने भारत माता की जय के नारे लगाए।
01:46 PM, 05-OCT-2022
पीएम मोदी बोले- हिमाचल के दोनों हाथों में लड्डू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बल्क ड्रग पार्क में सिर्फ तीन राज्य हैं और उसमें हिमाचल को चुना गया है। हिमाचल वीरों की धरती है, मैंने यहां की रोटी खाई है, मुझे यहां का कर्ज चुकाना है। आज मेडिकल टूरिज्म का दौर है। हिमाचल में मेडिकल टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं। जब लोग विदेशों से उपचार कराने हिमाचल आएंगे तो आरोग्य होकर भी जाएंगे और यहां की खूबसूरत वादियां भी देखेंगे। हिमाचल के दोनों हाथों में लड्डू है।
01:38 PM, 05-OCT-2022
पीएम मोदी बोले- पूर्व सरकार सिर्फ शिलान्यास का पत्थर लगाती थी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूर्व सरकार की विकृत सोच थी। अच्छी सड़कें, अच्छे शिक्षण संस्थान, अस्पताल, उद्योग सिर्फ दिल्ली और बड़े शहरों में होंगे। इस सोच की वजह से देश में विकास का असंतुलन पैदा हो गया। अब देश आधुनिक सोच से आगे बढ़ रहा है। प्रदेश अभी स्वास्थ्य सुविधओं के लिए आईजीएमसी और टांडा पर ही निर्भर था। केंद्रीय विवि, आईआईएम, आईआईटी, आईआईआईटी और अब एम्स हिमाचल की शान बढ़ा रहा है। पूर्व सरकार शिलान्यास का पत्थर लगाती थी और चुनाव के बाद भूल जाती थी। अटकना, लटकना और भटकना का जमाना चला गया। ऊना के पास रेलवे लाइन बिछानी थी। रिव्यू कर रहा था तो देखा कि 35 साल पहले फैसला हुआ था। मैं हिमाचल का बेटा हूं, हिमाचल को कैसे भूल सकता हूं।