सीएम सुखविंद्र सुक्खू ने उपायुक्त से पूछा कि यह लड़की आपके पास भी आई थी कि नहीं। इस पर उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि वह एक-दो बार उनसे आकर मिली है।
कुल्लू जिला बाल संरक्षण अधिकारी के कार्यालय में बतौर आउटसोर्स पर तैनात एक लड़की नीलम नेगी अपनी फरियाद लेकर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के पास पहुंची। सीएम ने लड़की की समस्या को गंभीरतापूर्वक सुना। लड़की के पास रहने के लिए घर नहीं है। वह बाल विकास विभाग के साथ लगते सरकारी आवास के एक कमरे में रह रही है।
उसने जिला प्रशासन से भी मदद की गुहार लगाई थी। सारी बात सुनने के बाद उसी समय सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने उपायुक्त कुल्लू को फोन लगाकर शिमला तलब किया और इसकी पूरी रिपोर्ट मांगी। सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने उपायुक्त से पूछा कि यह लड़की आपके पास भी आई थी कि नहीं। इस पर उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि वह एक-दो बार उनसे आकर मिली है।
सीएम ने कहा कि इसे तुरंत पट्टे पर जमीन उपलब्ध करवाई जाए। मकान और कमरे के लिए पैसा भी देना है। बाकी बातें यहां आकर मुझसे करनी है। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में मुख्यमंत्री कुल्लू से आई इस फरियादी लड़की की बात सुनने के बाद उपायुक्त से फोन पर बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं।