कुल्लू : गड़सा वैली में 2 किलो 144 ग्राम चरस के साथ दबोचा तस्कर

कुल्लू (संजीव जैन): जिला कुल्लू की गड़सा घाटी में पुलिस टीम ने एक युवक से 2 किलो 144 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया है और अब आरोपी युवक को अदालत में पेश करने की कार्रवाई पूरी की जा रही है। वहीं युवक से इस बात की भी पूछताछ की जा रही है कि वह कहां से यह चरस खरीद कर लाया था। चरस के साथ पकड़े गए युवक की पहचान कैलाश सिंह (24) पुत्र खेमराज निवासी खनी डाकघर ठेला तहसील भुंतर जिला कुल्लू के रूप में हुई है। भुंतर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गड़सा घाटी में लगातार चरस की तस्करी हो रही है। इसी आधार पर पुलिस टीम ने मंगलवार देर रात को नाकाबंदी की।  इस दौरान एक युवक पर पुलिस को शक हुआ। शक के आधार पर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से उक्त चरस की खेप बरामद हुई।

पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि इससे पहले 2 सितम्बर को बंजार पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान महिला से 1 किलो 38 ग्राम चरस बरामद की है। वहीं 21 जुलाई को मणिकर्ण घाटी में एक नेपाली मूल के व्‍यक्ति से 8 किलो 50 ग्राम चरस बरामद की है, ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले में चरस तस्करी का कारोबार लगातार बढ़ रहा है। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने की है। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।