जिला परिषद चुनावों में सोलन का वार्ड नंबर 6 सबसे अहम माना जा रहा है | इस वार्ड में आने वाले समय में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा | सभी राजनीतिज्ञों की नज़रे इसी वार्ड पर गढ़ी हुई है | जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष कुमारी शिला भी इसी वार्ड से चुनाव लड़ रही है | जो कांग्रेस के बलदेव ठाकुर के साथ साथ आज़ाद मनोज वर्मा को टककर दे रही हैं | आज कुमारी शिला ने भाजपा से समर्थन लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन भरा | कुमारी शीला राजनीति में अच्छी पकड़ रखती है और वह सोलन में कई चुनाव लड़ चुकी हैं | भाजपा ने एक बार फिर से उन पर विश्वास जताया है अगर वह यहाँ से विजय हासिल करती है तो आने वाले समय में वह फिर से जिला परिषद अध्यक्ष की दावेदार हो सकती हैं |
कुमारी शीला ने नामांकन भरने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने माता शूलिनी से आशीर्वाद लेने के पश्चात अपना नामांकन भरा है | उन्होंने कहा कि वह केवल विकास पर विश्वास करती है | अगर वह इन चुनावों में जीत हासिल करेंगी तो वह केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों को गाँव गाँव तक पहुंचाएंगी और विकास की नई गाथा लिखने का प्रयास करेंगी | उन्होंने बताया कि वह गाँव गाँव जा रही है और उन्हें अच्छा जनसमर्थन मिल रहा है | उन्हें विश्वास है कि वार्ड नंबर छे के मतदाता उन्हें अवश्य जीत दिलवाएंगे |
2021-01-02