सोलन में चायल के समीप छैल स्थित पत्थरों से बना ये कुंभ शिव मंदिर लोगों की आस्था का केन्द्र बनता जा रहा है। यह मंदिर लोगों की भीड़ से दूर एकांत में स्थित है। मन्दिर को सत्य भूषण ने 38 सालों की मेहनत से बनाया है। सत्यभूषण ने इस पूरे निर्माण कार्य में न किसी कारीगर की मदद ली न ही मजदूर की। केवल बिजली के कनेक्शन के लिए उन्होंने एक स्थानीय व्यक्ति की मदद ली।
मेटल की तारों से बनाए गए इस स्टोन टेंपल में पेंट के लिए किसी रंग का इस्तेमाल नहीं किया गया है। शिव की जटाओं से लेकर नाग तक सब कुछ ग्रे सीमेंट से बनाया गया है। यहां शिव की मूर्ति से किसी झरने की तरह पानी बहने लगता है और शिव भजन बजने लगते हैं। प्रदेश के सोलन जिला में चायल की ओर चलने पर इस मंदिर तक पहुंचा जा सकता है। चायल स्थित प्रसिद्ध काली टिब्बा के बाद यह क्षेत्र के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक बन गया है।