ग्रामीण क्षेत्रों में आने जाने के लिए अक्सर बसों की समस्या रहती है और कुनिहार विकास खंड के आम लोगों की भी यही समस्या से जूझना पड़ रहा है। अर्की की 9 पंचायतों के नागरिकों द्वारा अर्की से बिलासपुर वाया बलेरा जाने के लिए बस सेवा शुरू करने के मकसद से क्षेत्रीय प्रबंधक सोलन को अधीक्षक प्रेम सिंह नेगी के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया | ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि पंचायत वासियों को आने जाने में काफी दिक्क्तों का सामना करना पद रहा है इस लिए इस समस्या का जल्द समाधान किया जाना चाहिए |
क्षेत्र वासियों अनुसार अर्की में कोई बड़ा अस्पताल नहीं है। जिसकी वजह से रोगियों को उपचार के लिए बिलासपुर एम्स जाना पड़ता है | लेकिन बसों की समस्या के कारण आने जाने में समस्या हो जाती है। और अगर बस की सुविधा प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवा दी जाती है तो उन्हें राहत मिल सकती है |
इस पर स्थानीय बीडीसी सदस्य शशि कांत ने बताया कि 09 पंचायतों के लोग यहां इस समस्या को लेकर पहुंचे हैं कि मरीज़ों, छात्रों और आम लोगों को अर्की से बिलासपुर वाया बलेरा न होने के कारण बड़ी समस्याएँ पैदा हो जाती हैं इसलिए उनकी मांग है कि एचआरटीसी की एक बस इस रूट पर भी शुरू की जाए।