नाहन में 8 से 10 अक्तूबर तक कुंवर शूरवीर सिंह स्मृति राष्ट्रीय नाट्य उत्सव

नाहन, 04 अक्तूबर : स्टेपको (Stepco) संस्था 8 से 10 अक्टूबर तक शहर में दिवंगत कुंवर शूरवीर सिंह स्मृति राष्ट्रीय नाट्य उत्सव का आयोजन करने जा रही है। उत्सव में 6 राज्यों के नाटक प्रदर्शित होंगे। 2 नाटकों का मंचन रोजाना शाम साढ़े 4 बजे शुरू होगा।

पहले दिन अलवर और जमशेदपुर के नाटक प्रदर्शित होंगे। वहीं दूसरे दिन रविवार को भोपाल और नाहन के नाटकों का प्रदर्शन होगा। अंतिम दिन यानी 10 अक्टूबर को कुल्लू व दिल्ली की टीम अपने नाटकों का मंचन जिला परिषद भवन में करेगी। राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार व जाने-माने निर्देशक इस नाट्य यज्ञ में भाग लेने पहुंचगे

स्टेपको संस्था के अध्यक्ष व ऑल इंडिया थिएटर काउंसिल के राष्ट्रीय सचिव कंवर रजित सिंह ने बताया कि ये गौरव का विषय है कि आपसी मित्रता व प्रेम के खातिर नामी कलाकार नाहन में मंचन के लिए आ रहे हैं। उन्होंने दर्शकों से आग्रह किया है कि नाटक देखने समय पर आए क्योंकि नाटकों को समय पर शुरू करना रंगमंच की संस्कृति है।

सीमित सीट होने के कारण पहले आओ, पहले पाओ के तहत ही सीट उपलब्ध होगी। ये उत्सव नाहन के रंगमंच को एक नई दिशा प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि नाटकों की पूरी जानकारी 6 अक्टूबर को साझा की जाएगी।