Kyiv Attack: रूसी सैनिकों ने कीव को घेरा! यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की बोले- शक्तिशाली देशों ने हमें लड़ने के लिए अकेला छोड़ा

Ukraine President Volodymyr Zelenskyy Speech: यूक्रेनी राष्ट्रपति ने बताया कि मैंने 27 यूरोपीय नेताओं से पूछा कि यूक्रेन नाटो में शामिल होगा या नहीं? किसी ने कोई जवाब नहीं दिया और सभी डरे हुए हैं। लेकिन हम किसी से नहीं डरते।
कीव : यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच देश के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने एक भावुक करने वाला संबोधन दिया है। शुक्रवार को जेलेंस्की ने कसम खाई कि वह कीव में ही रहेंगे। उन्होंने बताया कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद सबसे बड़े हमले में रूसी सैनिक राजधानी कीव की ओर बढ़ रहे हैं जिन्हें यूक्रेनी सैनिक लगातार रोकने की कोशिश कर रहे हैं। रूस ने यूक्रेन पर थल, जल, नभ तीनों तरफ से हमला किया है। गुरुवार से ही यूक्रेन के कई शहरों में गोलाबारी और मिसाइल हमले हो रहे हैं।
माना जा रहा है कि 100,000 लोग इसके चलते पलायन कर चुके हैं। गुरुवार का दिन खत्म होते-होते रूस ने चेरनोबिल परमाणु पावर प्लांट पर कब्जा कर लिया। अपने संबोधन में जेलेंस्की ने कहा कि दुश्मन ने मुझे सबसे पहले टारगेट के रूप में चिन्हित किया है। दूसरा टारगेट मेरा परिवार है। वे देश के राष्ट्रपति को खत्म करके यूक्रेन को राजनीतिक रूप से बर्बाद करना चाहते हैं। मैं कीव में ही रहूंगा। मेरा परिवार भी यूक्रेन में है।
नाटो की सदस्यता पर यूरोपीय देशों ने साधी चुप्पी उन्होंने कहा कि हमारे देश को रूस से लड़ने के लिए अकेला छोड़ दिया गया है। जेलेंस्की बोले, ‘हमारी तरफ से लड़ने के लिए कौन हैं? मुझे कोई नहीं नजर आ रहा है। यूक्रेन को नाटो की सदस्यता की गारंटी लेने के लिए कौन तैयार है? सब डरे हुए हैं।’ यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि मैंने 27 यूरोपीय नेताओं से पूछा कि यूक्रेन नाटो में शामिल होगा या नहीं? किसी ने कोई जवाब नहीं दिया और सभी डरे हुए हैं। लेकिन हम किसी से नहीं डरते, न हम अपने देश की रक्षा करने से डरते हैं और न रूस से। दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि अब तक 137 लोगों की मौत हो चुकी है और 316 लोग घायल हो गए हैं।  कीव में घुसे रूस के उपद्रवी जेलेंस्की ने कहा कि रूस के उपद्रवी समूह कीव में घुस चुके हैं इसलिए सभी लोग सावधान रहे और कर्फ्यू नियमों का पालन करें। जेलेंस्की ने कहा कि रूसी सेना रिहायशी इलाकों को भी निशाना बना रही है। उन्होंने रूस की जनता से यूक्रेन युद्ध के खिलाफ अपने देश में प्रदर्शन करने की अपील की है। जेलेंस्की ने यूक्रेन के लोगों की उनके साहस के लिए तारीफ करते हुए कहा कि यूक्रेनी सेना हर संभव प्रयास कर रही है।
नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट में शुरू हुई लड़ाई जेलेंस्की ने अपने संबोधन में कहा कि ‘पहले या बाद में’ लेकिन रूस को बात करनी पड़ेगी। फिलहाल खबर आ रही है कि कीव शहर के नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट में लड़ाई शुरू हो चुकी है। खुद जेलेंस्की बता चुके हैं कि रूस के उपद्रवी कीव में घुस गए हैं। यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने भी चेतावनी दी है कि आज रात तक रूसी सेना कीव में घुस सकती है।