सोलन में आज श्रम एवम रोज़गार मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल द्वारा रोज़गार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में हिमाचल के विभिन्न जिलों से आए बेरोज़गार युवाओं ने भाग लिया। इस मौके पर मंत्री धनीराम शांडिल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए वही जोगिन्द्रा बैंक के चेयरमैन मुकेश शर्मा विशेष रूप से उपस्थ्ति रहे। भारी बारिश होने के बावजूद भी युवाओं की भारी भीड़ इस मेले में दिखाई दी। हालांकि सुबह से ही तेज़ बारिश हो रही थी जिसकी वजह से मेले की व्यवस्थाओं में थोड़ा बदलाव करना पड़ा लेकिन उसके बावजूद भी विभिन्न कंपनियों से आए प्रतिनिधियों ने युवाओं का साक्षात्कार कर उन्हें मौके पर ही नौकरी उपलब्ध करवाई। युवाओं ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस तरह के मेले समय समय पर आयोजित करते रहने चाहिए ताकि प्रदेश में बढ़ती बेरोज़गारी पर अंकुश लगाया जा सके। बाइट युवा बेरोज़गार
वहीँ कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि कांग्रेस अपनी गारन्टीयों को पूरा करने का प्रयास कर रही है जहाँ एक ओर सरकारी नौकरियां प्रदान की जा रही है वहीँ युवाओं को निजी क्षेत्र में भी उनकी योग्यता ने अनुसार काम उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारी बारिश होने के बावजूद भी सोलन में विभिन्न जिलों से करीबन 50 कंपनियां यहाँ स्काक्षात्कार के लिए आई है। उन्होंने कहा कि जो लक्ष्य वह लेकर चल रहे थे उन्हें पूर्ण उम्मीद है कि शाम तक वह लक्ष्य अवश्य पूरा कर लिया जाएगा। क्योंकि भारी संख्या में युवा मेले में पहुंच रहे है जिनका साक्षात्कार कंपनियों द्वारा किया जा रहा है।
2023-05-03