शिवराज सिंह चौहान ने 2008 के विधानसभा चुनाव से पहले 2007 में लाडली लक्ष्मी योजना लांच की थी। इससे शिवराज को 2008 और 2013 में जीत मिली थी। इस जीत में महिला वोटरों की खास भूमिका थी। अब प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी की संख्या 43 लाख पहुंच गई है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 के क्रियान्वयन का बुधवार को रवींद्र भवन में शुभारंभ करेंगे। इसे शिवराज का 2023 मिशन का बड़ा दाव बताया जा रहा है। शिवराज योजना के तहत 1437 लाडलियों को उच्च शिक्षा के लिए 25 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देंगे। यह राशि दो बार में साढ़े बारह हजार रुपए के रूप में दी जाएगी। इसकी पहली किश्त की राशि आज शिवराज सिंह चौहान देंगे। साथ ही शिवराज सिंह चौहान लिंक नंबर-2 को लाडली लक्ष्मी पथ का नाम देंगे। इसके अलावा लाडली लक्ष्मी वाटिका भी समर्पित करेंगे। लाडली लक्ष्मी योजना के 2.0 के नए रूप को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के बड़े दाव के रूप में देखा जा रहा है।
लाडली लक्ष्मी योजना को शुरू हुए 15 साल से अधिक का समय हो गया है। प्रारंभिक चरण में योजना में लाडलियों के लिए 12वीं तक की शिक्षा का प्रावधान रखा गया था। अब यह लाडलियां 12वीं कक्षा पास कर उच्च शिक्षा प्राप्त करने की ओर बढ़ रही है। इन बेटियों के उज्जवल भविष्य और आत्मनिर्भरता के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 शुरू की गई है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल के स्मार्ट सिटी पार्क में लाडली लक्ष्मी वाटिया का लोकार्पण भी करेंगे। लाड़ली लक्ष्मी वाटिका को प्रदेश में थीम आधारित उद्यान के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस वाटिका का उपयोग लाडली कन्याओं के जन्मदिन समारोह या उनसे जुड़े अन्य कार्यक्रमों में भी किया जा सकता है। इस वाटिका में लाडली लक्ष्मी वाटिका अंकित पट्टिका के साथ लाडली लक्ष्मी का लोगो भी लगाया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों को निर्देश दिए है कि जिले में एक ऐसी सड़क का नाम लाडली लक्ष्मी पथ रखा जाए, जिसका नाम पूर्व में किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर न रखा गया है। इसके तहत ही भोपाल की लिंक रोड नंबर-2 को लाडली लक्ष्मी पथ नाम दिया जाएगा।