हर शहर, गांव, कस्बे में सब्जी बेचने वाले लोग मिल जाएंगे. लेकिन, दिल्ली में सब्जी बेचने वाली एक औरत इस तरह जरायम की दुनिया में घुसी की लोग उसे ‘बैड कैरेक्टर’ कहने लगे. जुए और शराब के धंधे की वह ‘क्वीन’ हो गई और तमाम छोटे-बड़े अपराधी उसके अधीन होकर काम करने लगे. कुछ ही समय में वह पूरे धंधे की कमान संभाल ली.
उसका नाम था शकीला. वह पूर्वी दिल्ली में सब्जी की दुकान चलाती थी. वह रोज वहां बैठकर शब्जियां बेचा करती थी. जो पैसे मिलते थे उससे अपने घर का खर्चा चलाती थी. लेकिन, इसी दौरान उसकी मुलाकात छेनू पहलवान से होती है और वह जुए के धंधे में उतर जाती है.
छेनू पहलवान के संपर्क में आने के बाद वह जुए के कारोबार को बढ़ाती है और दिल्ली की लेडी डॉन बन जाती है. जुए और शराब के कारोबार को वह पूरी दिल्ली में आगे बढ़ाती है. उसके गैंग में गुर्गों को बढ़ोत्तरी होती रहती है.
शकीला का आतंक ऐसा रहा कि साल 2014 में कमिश्नर ने आदेश दिया था कि 2 साल के लिए शकीला की दिल्ली में एंट्री पर बैन लगा दी जाए. लेकिन, वह हाईकोर्ट चली गई और यह आदेश निरस्त हो गया.
इसके बाद भी शकीला पर दर्ज होने वाले मामले कम नहीं होते थे. उसके ऊपर 21 मामले दर्ज हुए. इसमें जुए का अवैध अड्डा चलाने, तस्करी, मारपीट, हत्या के प्रयास के भी मामले हैं. उसकी संगत में उसका भाई मन्नू उर्फ अनीष खान भी इस धंधे में आ गया और देखते-देखते 50 हजार रुपये का इनामी हो गया.
मन्नू के ऊपर रंगदारी से लेकर आर्म्स एक्ट और हत्या तक का मामला दर्ज है. दिल्ली पुलिस उन दोनों भाई-बहनों पर गंभीर नजर बनाए हुए है, लेकिन फिर भी वह तमाम गतिविधियों को अंजाम देते रहते हैं.