Laghu Kisan Kalyan Ekta Manch submitted memorandum to ADC

लघु किसान कल्याण एकता मंच ने एडीसी को सौंपा ज्ञापन

लघु किसान कल्याण एकता मंच ने एडीसी को सौंपा ज्ञापन चकौता धारक लघु किसान कल्याण एकता मंच द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर कई बार आवाज़ बुलंद की जा चुकी हैं। लेकिन अभी तक उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हुई है। जिसके चलते आज वह एडीसी ज़फ़र इकबाल से मिले और उन्हें ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्हें यह अवगत करवाने का प्रयास किया गया कि वह किस मानसिक परेशानी से जूझ रहे है। उन्होंने एडीसी ज़फ़र इकबाल को उनकी समस्याओं का हल निकालने के लिए आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कोरोना के इस समय में वह कानूनी प्रक्रिया का सामना करें या फिर अपने जीवन यापन करने के लिए संघर्ष करें उन्हें समझ नहीं आ रहा है। लघु किसान कल्याण एकता मंच हिमाचल प्रदेश के प्रभारी कांति प्रकाश ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि वह चकोता धारकों की समस्याओं के बारे में जिला के अधिकारियों को अवगत करवा चुके है। लेकिन अभी तक उनके द्वारा कोई भी पत्राचार उनके साथ नहीं किया गया है। जिसे देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उनकी किसी भी स्तर पर सुनवाई नहीं हो रही है। इस लिए आज वह सोलन में एडीसी ज़फ़र इकबाल से मिले है। उन्हें अपनी समस्याओं और मांगों के बारे में अवगत करवाया गया है। उन्होंने भी आश्वासन दिया है कि वह उनकी मांगों पर गौर करेंगे और जो आवश्यक कार्रवाई होगी वह जल्द अमल में लाई जाएगी।