केलांग. हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में जिला पुलिस एक टूरिस्ट के लिए ‘भगवान’ बन कर आई है. बीमार महिला टूरिस्ट को पुलिस ने सरचु से रेस्क्यू कर मनाली अस्पताल पहुंचाया है.
जानकारी के अनुसार, गुजराती टूरिस्ट लेह घुमने जा रहे थे. इस दौरान इस परिवार में शामिल महिला बीमार हो गई. सरचु में हाई अल्ट्यूड के चलते महिला की तबीयत बिगड़ी और परिवार ने लाहौल पुलिस से मदद की गुहार लगाई.
12 जून को दक्षित वासवा निवासी गुजरात ने सरचु से पुलिस अधीक्षक जिला लाहौल स्पीति को फोन कर मामले की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वह पत्नी प्रियन्का वासवा और अन्य पर्यटक समूह के साथ लेह घूमने जा रहे थे. इस दौरान वह सरचु रुके थे. लेकिन सरचु में प्रियन्का की तबीयत खराब हो गई. हालांकि, उन्होंने दवाएं ली. लेकिन कोई असर नहीं हुआ.
एसपी लाहौल मानव वर्मा ने इन्हें हरसम्भव सहायता देने का आश्वाशन दिया और बाद में सरचु में हिमाचल पुलिस पोस्ट की मदद से इस कपल को सरचु से मनाली पहुंचाने की व्यवस्था की.
एसपी मानव वर्मा ने कहा कि पहाड़ों पर अक्सर पर्यटकों को ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, इसलिये पर्यटक आवश्यक दवाईयां अपने पास रखें.अपने शरीर को अधिक उच्च क्षेत्रों में अनुकूलन हेतु मध्य उच्च क्षेत्रों में ठहराव लें. किसी भी आपात स्थिति में जिला आपदा नियंत्रण कक्ष या जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचित करें.
बता दें कि लेह मनाली हाईवे पर कई दर्रे आते हैं और यहां पर ऑक्सीजन की कमी रहती है. साथ ही ठंड अधिक होने के चलते हाई अल्टीट्यूड सीकनेस के चलते टूरिस्ट अक्सर बीमार होते हैं. ऐसे में टूरिस्ट को हमेशा पूरी तैयारी के साथ ही इन इलाकों में घूमने आने चाहिए.