स्पीति जिला के जाहलमा में आयोजित बालीबाल प्रतियोगिता के मुकाबले में लाहौल- स्पीति पुलिस टीम ने ट्राफी पर कब्जा किया है! प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले काफी रोमांचकारी रहा! शांशा की टीम इस बालीबाल प्रतियोगिता के उपविजेता रहे! प्रतियोगिता का पहला मुकाबला लाहौल- स्पीति पुलिस टीम और रिवेल टीम मड्ग्रां के वीच खेला गया! मड्ग्रां की टीम इस बार के मुकाबले में पहले राउंड में ही बाहर हो गई! जनसहयोगी युवा मंच लाहौल- स्पीति की ओर से आयोजित इस एक दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता के मुख्यातिथि जुंडा पंचायत प्रधान सोन देई रही! उन्होंने अपने संबोधन में आयोजन कर्ता जनसहयोगी युवा मंच लाहौल- स्पीति का आभार जताया! सोन देई न कहा कि मंच बिना किसी सरकारी एड के लाहौल में समय समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करवा रहा है!
जनसहयोगी युवा मंच के अध्यक्ष ने कहा कि उनके मंच का लक्ष्य है कि युवाओं को नशे से दूर रखकर खेलों की ओर मोड़ना है! मुख्यातिथि सोन देई ने जनसहयोगी युवा मंच लाहौल- स्पीति का इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बधाई भी दी है! जनसहयोगी युवा मंच के वैनर तले आयोजित एक दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता के मुकाबले में लाहौल- स्पीति पुलिस ने ट्राफी पर कब्जा किया है! शांशा की टीम उपविजेता रही है!
इस एक दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता में लाहौल- स्पीति पुलिस टीम, रिवेल मड्ग्रां, आईटीआई उदयपुर की टीम,, रावमापा त्रिलोकनाथ,, केलांग और जाहलमा के आलावा युवा कल्व शांशा , के साथ कुल नौ टीम ने हिस्सा लिया! मुख्यातिथि सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों के हाथों विजेता व उपविजेता टीम के समस्त खिलाड़ियों के साथ प्रतियोगिता के वालंटियर्स को भी सम्मानित किया गया! इस दौरान कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे!