जिला लाहौल स्पीति के बारालाचा में पुलिस और बीआरओ टीम ने मिलकर 16 घंटे रेस्क्यू अभियान चलाया. इस अभियान में 250 लोगों को सुरक्षित सुरक्षित रेस्क्यू किया गया.
वहीं, इस दौरान 130 मरीजों को भी सुरक्षित निकाला गया. लाहोल स्पीति पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बारालाचा की तरफ से आने वाले एक पर्यटक वाहन से बारालाचा के पास लगभग 10 किमी ट्रैफिक जाम की सूचना दारचा पुलिस चौकी को मिली.
सूचना मिलते ही बचाव दल बारालाचा की तरफ रवाना हुआ. वही, जिंग -जिंग बार में बीआरओ के मेजर रविशंकर भी अपनी टीम के साथ इस अभियान में शामिल हुए.
दारचा पुलिस चौकी पर सूचना मिलने के बाद एक दल हेड कांस्टेबल सीता राम के नेतृत्व में निकला. वहीं, लाहौल होटलियर एसोसिएशन इस बीच लाहौल होटलियर एसोसियन , इको टूरिज्म सोसायटी व माउंटेन जर्नी, जिस्पा का बचाव दल भी मौके पर पहुंचा व दो अन्य पुलिस बचाव दल भी केलांग से बारालाचा दर्रे पर पहुंचे. इस दौरान संयुक्त अभियान चलाया गया एलएमवी गाड़ियों को बारालाचा से निकाल कर सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया. वहीं, टीम ने वाहनों में लगभग 130 मरीजों का आकलन किया और आवश्यक दवा दी गई.
एसपी लाहौल स्पीति मयंक चौधरी ने बताया कि भारी बर्फबारी के बावजूद लाहौल स्पीति पुलिस के अधिकारियों, बीआरओ के कर्मयोगियों और अन्य संस्थाओं के माध्यम से रेस्क्यू किया गया. करीब 16 घंटे के इस रेस्क्यू के दौरान गाड़ियों को सुरक्षित निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया, जिसमें करीब 250 लोगों को सुरक्षित निकाला गया.