परवाणु  जूस यूनिट में लाखों के उत्पाद हो चुके एक्सपायर  , जल्द  जिम्मेदार अधिकारियों पर होगी कार्रवाई : बागवानी मंत्री 

राजस्व एवं बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज जिला सोलन के परवाणू स्थित एचपीएमसी के कोल्ड स्टोर का निरीक्षण किया। बागवानी मंत्री ने निरीक्षण के उपरांत एचपीएमसी के अधिकारियों के साथ बैठक की और उचित दिशा निर्देश भी दिए। इस मौके पर बागवानी मंत्री  एपीएमसी ने जहाँ एक और एचपीएमसी  कोल्ड स्टोर में सुधार के आवश्यक दिशा निर्देश दिए वहीँ वह जूस यूनिट से नाखुश भी नज़र आए। जगत सिंह नेगी ने  अधिकारियों को कोल्ड स्टोर का  उचित उपयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने एचपीएमसी के अधिकारियों को कोल्ड स्टोर की भंडारण क्षमता को बढ़ाने और फलों की सुरक्षा के लिए रैकिंग प्रणाली विकसित करने के निर्देश  भी  दिए। उन्होंने कहा की एचपीएमसी के कोल्ड स्टोर में भंडारण हेतु किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष निशा शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रही।
अधिक जानकारी देते हुए जगत सिंह नेगी ने कहा कि एपीएमसी जूस यूनिट का निरीक्षण कर लिया है और यह पाया है कि यह यूनिट एपीएमसी के लिए घाटे का सौदा है।  उन्होंने यह भी कहा कि इस यूनिट में काफी लम्बे समय से अनियमितताएं पाई जा रही है।  लाखों रूपये का स्टॉक यूनिट पर ही एक्सपायर पड़ा है।  मशीनें बंद पड़ी है  लेकिन किसी भी अधिकारी ने इसको दरुस्त करने की ज़हमत नहीं उठाई है। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ भी जल्द कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।  उन्होंने कहा कि इस यूनिट के घाटे के पीछे जो लापरवाह अधिकारी है  उन्हें किसी भी हालत  में बक्शा नहीं जाएगा।  जल्द ही उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।