शिमला, 30 मई : हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (Himachal Pradesh Transport corporation) की दिल्ली-लेह बस सेवा (Delhi-Leh Bus) देवभूमि की शान है। हो भी क्यों न, ये सेवा न केवल अनोखी है, बल्कि दुनिया का सबसे लंबा रूट भी है।
शायद ही कोई जानता होगा कि इस सेवा का पहला पायलट कौन था। चलिए बताते हैं…
एचआरटीसी (HRTC) में “लाला जी” के नाम से पहचान रखने वाले अमरनाथ (Amarntah) वो शख्स हैं, जिसने सबसे पहले सीमित संसाधनों में बस को केलांग से लेह पहुंचाया था। उस समय ये सड़क बेहद ही खतरनाक हुआ करती थी। लाला जी को तारीख याद नहीं है, लेकिन ये याद है कि उस समय निगम के चेयरमैन धामी हुआ करते थे।