एक्टर और फिल्ममेकर गुरु दत्त की बहन ललिता लाजमी का 90 साल की उम्र में निधन हो गया। मशहूर पेंटर रहीं ललिता लाजमी फिल्म ‘तारे जमीन पर’ में एक कैमियो में नजर आई थीं। ललिता लाजमी को जिंदगीभर एक बात का पछतावा रहा और टीस हमेशा सालती रही। आखिर क्या थी वह बात?
