Lalu Yadav News: डॉलर के मुकाबले गिरते रुपए पर लालू ने मोदी को कोसा, बीजेपी ने बदले में खूब सुनाया

Lalu Yadav On Dollar: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद ने रुपये के लगातार अवमूल्यन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए बृहस्पतिवार को दावा किया कि नोटबंदी जैसे कदमों ने अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। प्रसाद किडनी की समस्या के इलाज के लिए सिंगापुर में हैं।

lalu yadav singapore

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद ने रुपये के लगातार अवमूल्यन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए बृहस्पतिवार को दावा किया कि नोटबंदी जैसे कदमों ने अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। प्रसाद किडनी की समस्या के इलाज के लिए सिंगापुर में हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया ऐतिहासिक रूप से सबसे कमजोर। डॉलर के मुकाबले रुपया बुरी तरह टूट कर पहली बार पहुंचा 83 के पार।’ उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘रातों-रात नोटबंदी कर देश और देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने वाले गिरते रुपए पर मुंह नहीं खोल रहे हैं। गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई पर तो वो कभी बोलते ही नहीं।’
लालू के ट्वीट पर बीजेपी का हमला
लालू के ट्वीट पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा ‘सिंगापुर पहुंचने के बाद लालू जी डॉलर को ज्यादा समझ रहे हैं, अच्छी बात है। भारत की अर्थव्यवस्था को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा से तुलना करके आंकने की नीति अब अतीत की बात हो चुकी है। भारत की अर्थव्यवस्था कोविड सहित अन्य कई चुनौतियों के बावजूद निरंतर सुधार की ओर बढ़ अग्रसर है और लगातार ताकत हासिल कर मजबूत होती जा रही है। सभी अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसियां भारतीय अर्थव्यवस्था के उत्कृष्ट प्रबंधन के लिए पीएम मोदीकी सराहना कर रही हैं। दिलचस्प है कि यह बिहार के एक पूर्व मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री की समझ से परे है।’
सिंगापुर इलाज कराने गए हैं लालू
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव फिलहाल सिंगापुर में हैं। सीबीआई कोर्ट से पासपोर्ट रिलीज होने के बाद वो सिंगापुर में अपनी किडनी की बीमारी का इलाज कराने गए हैं। फिलहाल वो अपनी बेटी रोहिणी आचार्य के घर पर रह रहे हैं।