माउंट एवरेस्ट अंतरराष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो में लारनया ने कांस्य पदक पर किया कब्जा

ऊना, 29 सितंबर : नेपाल में आयोजित हुई माउंट एवरेस्ट अंतरराष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए जिला की लारनया ने  ब्रॉन्ज मैडल हासिल कर हिमाचल प्रदेश व देश का गौरव बढ़ाया है। रॉकफोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा लारनया की इस उपलब्धि से स्कूल में खुशी का माहौल है।

रॉकफोर्ड स्कूल के एमडी विनोद आनंद ने बताया कि बारहवीं कक्षा की छात्रा लारनया ने पांच-छह दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में हिस्सा लेकर कांस्य पदक अपने नाम किया है। मूलत: भटोली की रहने वाली लारनया शर्मा के पिता सुधीर कुमार पीएनबी पूबोवाल में ब्रांच हैड है, जबकि माता मीनू गृहणी है। स्कूल एमडी ने बताया कि लारनया शर्मा की शुरू से ही खेल के प्रति काफी रुचि है। ताइक्वांडो के राष्ट्रीय मुकाबले में लारनया ने 7 गोल्ड मेडल हासिल किए हैं।

उन्होंने बताया कि 2020 में भी लारनया शर्मा का अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ था, लेकिन कोविड की वजह से प्रतियोगिता नहीं हो पाई। अब लारनया शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में कांस्य पदक जीता है। उन्होंने बताया कि लारनया शर्मा के स्कूल पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत करने के साथ-साथ उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा।