लुहनु मैदान में चल रहे राज्यस्तरीय नलवाड़ी मेले का समापन उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने किया। वहीं नलवाड़ी मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या “हारमनी ऑफ द पाइन्स” पुलिस बैंड के सदस्यों के नाम रही। “हारमनी ऑफ द पाइन्स” ने अपने गीतों से जमकर धमाल मचाया और देशभक्ति व बॉलीवुड के गीतों पर दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया।
वहीं, नलवाड़ी मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या का प्रदेश के लोगों में ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटकों ने भी जमकर लुत्फ उठाया। गौरतलब है कि 17 मार्च से 23 मार्च तक चले नलवाड़ी मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में पहुंचे उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन ने स्वागत किया।
हिमाचल पुलिस बैंड “हारमनी ऑफ द पाइन्स” के सदस्य विजय कुमार ने कहा कि नलवाड़ी मेले में प्रस्तुति के दौरान दर्शकों ने जो उन्हें प्यार दिया, उससे उनकी टीम काफी खुश है। उन्होंने कहा कि “दादा साहेब फाल्के फ़िल्म फेस्टिवल” शो में इंटरनेशनल बेस्ट परफॉर्मर बैंड का खिताब मिलना उनकी टीम के लिए किसी सपने से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में देश-विदेश में होने वाले कार्यक्रमों के जरिए हिमाचल की संस्कृति को हर कोने तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।