Last date for online booking for temperate fruit plants in Nauni University and KVK Solan extended till 7th December

नौणी विवि और केवीके सोलन में समशीतोष्ण फलों के पौधों के लिए ऑनलाइन बुकिंग की अंतिम तिथि 7 दिसम्बर तक बढ़ाई

डॉ यशवंत सिंह परमार औदयानिकी और वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी ने विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर और सोलन में स्थित कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) द्वारा तैयार रोपण सामग्री की ऑनलाइन बुकिंग की अंतिम तिथि 7 दिसम्बर तक बढ़ा दी है।  

किसान अब सेब, प्लम, खुमानी, आड़ू, कीवी, नाशपती, अनार, आदि की रोपण सामग्री की वार्षिक बिक्री के लिए बुकिंग 7 दिसंबर तक कर पाएगें। पौधों की बुकिंग में रुचि रखने वाले किसानों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.yspuniversity.ac.in पर ‘फार्मर कोर्नर’ सेक्शन पर जाना होगा।

किसानों को अपने बुकिंग फॉर्म जमा करने के लिए विश्वविद्यालय आने की आवश्यकता नहीं होगी। इच्छुक किसानों को विश्वविद्यालय के पोर्टल https://www.yspuniversity.ac.in/plantsale_login पर अपने ईमेल के माध्यम से अपना पंजीकरण कराना होगा। आवेदकों को अपने संपर्क विवरण के साथ अपना पूरा पता और उस भूमि का खसरा नंबर भी भरना होगा जहां रोपण किया जाना है। ओटीपी-आधारित पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद, आवेदक विश्वविद्यालय द्वारा आपूर्ति की जाने वाली किस्मों के पौधे बुक कर सकेंगे।

वेब पोर्टल पर बिक्री के लिए उपलब्ध पौधों की किस्मों को सीडलिंग रूटस्टॉक पर ग्राफ्ट किया गया है। विश्वविद्यालय के अनुसंधान केन्द्रों एवं कृषि विज्ञान केन्द्रों से पौधों की बिक्री एवं वितरण की प्रक्रिया पिछले वर्षों की तरह ही रहेगी। जिन किसानों की बुकिंग प्रक्रिया पूरी नहीं हो पायी थी उन सभी से विश्वविद्यालय ने दौबारा फॉर्म भरने का आग्रह किया है।

बुकिंग बंद होने के बाद विश्वविद्यालय आवंटन प्रक्रिया शुरू करेगा। कुल मांग के आधार पर विश्वविद्यालय उपलब्ध मात्रा में से पौधे आवंटित करेगा। आवंटन सूची विश्वविद्यालय के पोर्टल पर उपलब्ध होगी। किसानों को यह भी सूचित किया जाएगा कि पौधा किस तारीख को उपलब्ध होगा और उन्हें किस नर्सरी से उपलब्ध करवाया जाएगा। यह प्रक्रिया किसानों की सुविधा और बड़ी सभाओं से बचने के लिए लागू की गई है।