Last Film Show Trailer: ऑस्कर में जाने वाली भारतीय फिल्म ‘लास्ट फिल्म शो’ का ट्रेलर रिलीज, हर सीन छू लेगा दिल

भारत की ओर से ऑस्कर 2023 के लिए ऑफिशियल एंट्री के तौर पर चुनी गई फिल्म ‘लास्ट फिल्म शो’ यानी ‘छेल्लो शो’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। पैन नलिन की यह फिल्म 14 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होगी।

Last Film Show Trailer Releases
भारत की ओर से ऑस्कर में जाने वाली ‘लास्ट फिल्म शो’ का एक सीन।

देश की ओर इस साल ऑस्कर यानी अकेडमी अवॉर्ड में भेजे जाने के लिए चुनी गई फिल्म ‘छेल्लो शो’ यानी ‘लास्ट फिल्म शो’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। पैन नलिन की इस फिल्म को हाल ही 95वें अकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए चुना गया था।

फिल्म की कहानी सौराष्ट्र के रहने वाले एक ऐसे बच्चे समय की है, जिसके पिता गुजरात के एक रेलवे स्टेशन पर चाय बेचते हैं। समय को सिनेमा की कोई जानकारी नहीं है, लेकिन जब वह फिल्म प्रोजेक्शन रूम में पहुंचता है तो चकाचौंध वाली दुनिया देख हैरान रह जाता है। उन्हीं फिल्मों से इंस्पायर होकर समय अपने दोस्तों के साथ अपना खुद का 35 मिमी का प्रोजेक्टर बनाना शुरू कर देता है। सामाजिक दबावों और आर्थिक परेशानियों के बावजूद वह ईमानदारी के साथ ‘लास्ट फिल्म शो’ में जुटा रहता है। जबकि वह इस दौरान तमाम तरह की तकनीकी परेशानियों से जूझता है।

पैन नलिन की जिंदगी से इंस्पायर्ड है ‘लास्ट फिल्म शो’

Last Film Show को लेकर Pan Nalin ने कहा, ‘यह फिल्म लाइफ से इंस्पायर्ड है और किस तरह सिनेमा ने इसे और भी खूबसूरत बना दिया है। मैंने इस फिल्म को उस बैक ड्रॉप में सेट किया है, जब मोबाइल फोन, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म या फिल्म स्कूल तक नहीं थे। आगमन से पहले के समय में सेट किया है। ट्रेलर के साथ लोगों को ‘लास्ट फिल्म शो’ यानी ‘छेल्लो शो’ की दुनिया की एक गहरी झलक मिलेगी।’

‘लास्ट फिल्म शो का ऑस्कर में जाना हमारे लिए सम्मान की बात’
‘लास्ट फिल्म शो’ के ट्रेलर को प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर ने प्रेजेंट किया है। उन्होंने कहा, ”मुझे लास्ट फिल्म शो’ का ट्रेलर रिलीज करते हुए खुशी हो रही है। डायरेक्टर पैन नलिन ने सिनेमा के जादू और चमत्कार को एक कमाल का ट्रिब्यूट दिया है। यह फिल्म ऑस्कर 2023 में भारत की ऑफिशल एंट्री के रूप में चुनी गई है। रॉय कपूर फिल्म्स के लिए यह एक बड़ा सम्मान है।’

last film show scene

लास्ट फिल्म शो का एक सीन

‘लास्ट फिल्म शो’ को लेकर यह बोले प्रोड्यूसर
फिल्म के प्रोड्यूसर धीर मोमाया भी बेहद एक्साइटेड हैं। उन्होंने कहा, ‘पैन नलिन की मूल कहानी बहुत ही आकर्षक है। उनका बचपन समय (भाविन रबारी) की कहानी के लिए कैनवास का काम करता है। एक बड़े सपनों वाला लड़का जो अपने विज़न को पूरा करने के लिए सारी हदें पार कर जाता है। मैं इस फिल्म को ग्लोबल और भारतीय दर्शकों के सामने प्रेजेंट करने में सम्मानित महसूस कर रहा हूं।

14 अक्टूबर को रिलीज होगी ‘लास्ट फिल्म शो’

‘लास्ट फिल्म शो’ यानी ‘छेल्लो शो’ 14 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होगी। फिल्म में भाविन रबारी, ऋचा मीणा, भावेश श्रीमाली, दीपेन रावल, राहुल कोली और विकास बाटा जैसे कलाकार हैं।