पिछले कल बारिश के चलते राष्ट्रीय उच्च मार्ग 5 पर रुनंग व पागल नाला में मलबा आने से देर रात तक बाधित रहा मार्ग।
वही दूसरी ओर बारिश का दौर नही थमने के कारण जगह जगह पर भूस्खलन होने से आधे दर्जन के करीब सम्पर्क सड़क मार्ग अवरूद्ध हो गए तो वही 6 स्थानो पर डी टी आर बंद होने से विधुत आपूर्ति भी बाधित हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फिलहाल अभी तक कोई जानमाल का नुकसान नही हुआ है।
लगातार बारिश होने के कारण जिला का नकदी फसल सेब सहित सेब से लदे पेड़ों को भी नुकसान हुआ है किस कारण बागवानों को आर्थिक नुकसान भी हुआ है ।वही उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि अवरूद्ध सम्पर्क सड़क मार्ग सहित बाधित विधुत आपूर्ति को आज शाम 6 बजे तक बहाल की जाएगी